रवि सेन
चांडिल: ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के लावा, लेपाटांड़, ईचागढ़ व कुरूकतोपा गांव मे रविवार को मुख्यमंत्री दीदी किचन का शुभारंभ किया गया. तिरुलडीह पंचायत के लावा मे मुखिया रामेश्वर उरांव व पातकुम पंचायत के ईचागढ़ मे उपमुखिया अमरनाथ यादव, लेपाटांड़ पंचायत के लेपाटांड़ में समाजसेवी पषुपती बागची व बांदु पंचायत के कुरुकतोपा में वार्ड सदस्य प्रमिला हेम्ब्रम ने भोजन परोस कर शुभारंभ किया. पंचायत प्रतिनिधियों ने बताया कि गरीब, असहाय व भुखे लोगों को दीदी किचन में भोजन का व्यवस्था है. उन्हाने लोगों को शोसल डिस्टेंस बनाकर व हाथ धोने के बाद भोजन करने का अपील किया. मौके पर राखोहरी सिंह मुंडा, झामुमो प्रखण्ड सचिव अभय यादव, पशुपति बागची, शरद पटले, अमित सिन्हा, नरेन्द्र गोप, सुरजन स्वांसी,अक्षय कुमार प्रमाणिक, मलिन्दर प्रमाणिक,दिलीप कुमार महतो, कर्ण गोप, जयचांद प्रमाणिक, सोहरई मछुआ, ग्राम प्रधान शंकर हेम्ब्रम बुधराम हेम्ब्रम, सुकंतला हेम्ब्रम, सबिता हेम्ब्रम, लुगु हेम्ब्रम, धनेश्वरी मांझी, सुधीर हेम्ब्रम, आदि उपस्थित थे.