आसनबनी पंचायत मे सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का हुआ आयोजन

रवि सेन
चांडिल: चांडिल प्रखंड क्षेत्र के आसनबनी पंचायत मे शनिवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन विघायक सविता महतो कि अध्यक्षता में आयोजित किया. दरवार में विभागीय पदाघिकारी आम जनों से उनके समस्या, शिकायतो से अवगत हुए. कार्यक्रम मे स्थानीय जनता के द्वारा सडक, विद्यालय मे शिक्षक की कमी, रासन ना मिलने, कम मिलने, विधवा पेंसन, दिव्यांग पेंसन तथा प्रधानमंत्री आवास योजना, इंद्रा आवास योजना की ना मिलने की शिकायत सामने आई. कार्यक्रम को संवोघित करते हुए़ विधायक सबिता महतो ने लोगो के समसयाओ से अवगत हुई तथा जल्द ही निष्पादन का आश्वासन दिया. इस दौरान उप विकास आयुक्त संजय कुमार ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया की जल्द से जल्द इस सभी समस्याओं का समाधान करे. इस दौरान झामुमो के केन्द्रीय सदस्य तरुण दे ने चांडिल में निर्मत अनुमंडल अस्पताल व आटीआई को चालु करने का मांग किया. इसी क्रम में चांडिल मध्य के जिला परिषद सदस्य ओम प्रकाष लायक ने सौ बेड बाले अनुमंडल अस्पताल को अविलंब चालु करने, चांडिल पोस्टमोटर्म हाउस में पोस्टमोटर्म चालु करने, पुरे अनुमंडल क्षेत्र में निर्मत जलमिनार बंद व खराब पड़ा हुआ है गरमी की मौसम को देखते हुए सभी जलमीनार को अबीलंव चालु करने, सिचाई विभाग के मुख्य नहर से निकले शाखा नहर को मरम्मती कर किसानो के खेत तक सिचाई के लीए बारह महीने पानी पहुंचाने का मांग किया. कार्यक्रम में अंचल कार्यालय द्वारा जाति, आवासीय आवेदन की जानकारी दी गई तथा पेंशन आवेदन के लिए तीन नए आवेदन लिए गए. राजस्व संबंधी कार्य के लिए आवेदन लिए गए. आधार केंद्र में पांच पुराने आधार कार्ड मे सुधार एवं तीन नये आवेदन लिए गया. पेयजल स्वछता विभाग शिकायत हेतु आवेदन लिया गया. स्वास्थ विभाग तम्बाकू मुक्ति हेतु जागरूकता तथा गर्भवती महिला एवं बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति जानकारी दी गई साथ ही 150 लोगो का मुफ्त जांच कर उन्हें दवा दी गई. प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत 125 नये आवेदन आए. मनरेगा अंतर्गत कुल 15 नये आवेदन आए.
परिसंपत्ती का हुआ वितरण
जेसेलपीएस के द्वारा चार आजीविका मत्स्य मित्र किट, चार आजीविका किसान मित्र किट, एक आजीविका मोबाइल मत्स्य मित्र, एसएचजी हेतु दस लाख ( महिला समूह को) का राशि दिया गया.
कृषि विभाग
कृषि विभाग के द्वारा तीन लाभुकों को पम्पसेट, पांच लाभुकों को केसीसी वितरण किया गया.
कार्यक्रम में ये थे उपस्थित
कार्यक्रम के दौरान जीप सदस्य मघुसुदन गोराई, ओम प्रकाष लायक, अपर उपायुक्त श्री सुबोध कुमार, अरुण वाल्टर सांगा, मुस्तकीम अंसारी, एसडीएम डा0 बीनय कुमार मिश्र, एसडीपीओ घीरेन्द्र नारायण बंका, बीडीओ प्रवेश कुमार साहु, सीओ प्रभात कुमार, सीडीपीओ नीतु कुमारी, थाना प्रभारी रतन कुमार सिंह, झामुमो केन्द्रीय सदस्य तरुण दे, गुरुचरण किस्कु, काबलु महतो, उप प्रमुख प्रवोघ उरांव, मुखिया बुघनी हेंब्रम, कुनाराम माझी, गुरुचरण साव, दिलीप महतो, कृष्ण किषोर महतो समेत सभी विभागीय पदाधिकारी के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.

Share this News...