आटे की आपूर्ति को निरंतर बनाए रखने हेतु केंद्र/ राज्य सरकार एफसीआई के माध्यम से उचित मूल्य पर की जाएगी गेहूं की आपूर्ति

पश्चिमी सिंहभूम जिला उपायुक्त श्री अरवा राजकमल की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभागार में लॉक डाउन की अवधि के दौरान जिले में चावल के साथ आटे की आपूर्ति को निरंतर बनाए रखने हेतु चाईबासा अंतर्गत सभी आटा चक्की मिल संचालक एवं आटा विक्रेता के साथ बैठक का आयोजन किया गया। उपायुक्त ने बताया कि बैठक में संचालकों के द्वारा गेहूं की उपलब्धता में कमी की जानकारी दी गई है। उन्होंने संचालकों को जानकारी दी कि केंद्र/ राज्य सरकार के द्वारा अभी एफसीआई के माध्यम से उचित मूल्य पर गेहूं उपलब्ध करवाने की योजना बनाई जा रही है।

उपायुक्त के द्वारा जानकारी दी गई कि संचालकों के द्वारा रकम जमा करने के उपरांत एफसीआई के माध्यम से पूर्व की भांति सरकार के द्वारा गेहूं उपलब्ध करवाया जाएगा। स्थानीय बाजार को ध्यान में रखते हुए संचालकों से अपील की गई कि बाजार में मांग के हिसाब से आवश्यकतानुसार आटे की आपूर्ति में निरंतरता बरकरार रखी जाए। उपायुक्त ने बताया कि सभी आटा चक्की मिल संचालकों तथा आटा विक्रेताओं के द्वारा काफी सकारात्मक सहयोग का आश्वासन जिला प्रशासन को मिला है।

Share this News...