रवि सेन
चांडिल: चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी डा0 विनय कुमार मिश्र ने शनिवार को चांडिल प्रखंड क्षेत्र के भादुडीह पंचायत मे चल रहे मुख्यमंत्री दीदी किचन केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होने सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए खाने से पहले और खाने के बाद सभी को साबुन से हाथ धुलाया. उन्होने भोजन वितरण के दौरान शारीरिक दूरी का सख्ती से अनुपालन करने तथा स्वच्छता और साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने का निर्देष दीया. ताकि वायरस के संक्रमण के रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों को सफलता मिल सके.उन्होने कहा कोविड-19 वैश्विक आपदा की इस घड़ी में समाज के बेसहारा, जरूरतमंद, दिव्यांग एवं अति गरीब लोगों को दो वक्त के खाने की दिक्कत ना हो इस को सुनिश्चित करने हेतु ग्रामीण विकास विभाग ने जेएसएलपीएस द्वारा संचालित सभी पंचायतों में मुख्यमंत्री दीदी किचन कार्यक्रम कि शुरुआत की गई है.