हाटगम्हरिया – जैंतगढ़ एनएच 75 में हुई इस दुर्घटना में जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के कमांडर जीप चालक सहित तीन लोगों की हुई हृदयविदारक मौत
जगन्नाथपुर : पश्चिमी सिंहभूम जिले के हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र से सोमवार की दोपहर एक हृदय विदारक सड़क दुर्घटना घटी। यह दुर्घटना लगभग 12 बजे बाद हाटगम्हरिया – जैतगढ़ एनएच 75 की है। सड़क दुर्घटना में जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के छोटामहुलडीहा पंचायत के ही तीन लोगों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को हाटगम्हरिया में सप्ताहिक हाट थी। जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर निवासी चंद्रमोहन हैम्बरम, आमजोड़ा गांव निवासी कैरा सिंकू, रामो हाईबुरु सहित दर्जनों यात्री सुबह अपने गांव से सप्ताहिक बाजार करने हाटगम्हरिया गये थे। हाटम्हरिया से सप्ताहिक बाजार कर गांव के ही सवारी गाड़ी से अपने गांव लौट रहे थे। सवारी गाड़ी में दर्जनों यात्री सवार थे।
हाटगम्हरिया – जैतगढ़ एनएच 75 किनारे स्थित कुईड़ा जंगल के सामने जैसी ही यात्रियों से भरी सवारी गाड़ी (कमांडर गाड़ी) पहुंची विपरित दिशा से आ रही ट्रेलर ने कमांडर गाड़ी पर सीधी टक्कर मार दी। घटना के बाद कमांडर सवारी गाड़ी का आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं बैठे यात्री छिटक कर यहां वहां सड़क व आसपास गिर गये। कुछ ही क्षण में शांत पड़े कुईड़ा जंगल में चीख पुकार गुंज उठी और घंटो घायल पड़े यात्री रोते बिलखते रहे। इस घटना में कई यात्री घायल हुए है जिसमें कुछ ही हालत गम्भीर बतायी जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही हाटगम्हरिया थाना की पुलिस घटना स्थल पहुंची साथ ही आसपास के ग्रामीण राहगीर भी पहुंचे और राहत कार्य मे जुट गये। घायलों को कुमारडुंगगी, हाटगम्हरिया व अन्य हास्पीटल ले जाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को सदर हास्पीटल रेफर कर दिया गया। वहीं एक यात्री की चम्पुआ हास्पीटल ले जाने के क्रम में व एक यात्री की सदर हास्पीटल ले जाने के क्रम में मौत हो गई। दुर्घटना मे चालक सहित तीन लोगों की मौत हो गई है। हाटगम्हरिया थाना प्रभारी उत्तम तिवारी से मिली जानकारी के अनुसार मृतक में रघुनाथपुर निवासी कैरा सिंकू व रोमा हाईबुर तथा आजमोड़ा निवासी चंद्रमोहन हेम्बरम शामिल है।
वहीं घायलों में गोपाल सिंकु
रघुनाथ सिंकु, जोटिया हाईबुरू, संजु हेस्सा, आर्यन हेस्सा, फुलमति देवी सहित 10 यात्री शामिल है। घायल फुलमति देवी की स्थिति गम्भीर बतायी जा रही है।