मनोहरपुर नक्सलियों ने मोबाइल टावर के उपकारण को जला कर किया खाक

 

चक्रधरपुर। मनोहरपुर प्रखंड के जराइकेला थाना के कोलबोंगा गांव में बीते शनिवार की देर रात नक्सलियों ने गांव में स्थित एयरटेल कम्पनी के मोबाइल टावर के उपकारणों को जला कर खाक कर दिया। नक्सलियों ने टावर के समीप स्थित डीजी, बैटरी सेट,विद्युत तार आदि को जला कर नष्ट कर दिया। घटना बीते शनिवार की देर रात लगभग 8 बजे की बताई जा रही है। बताया जा रहा है की  रात दर्जनों की संख्या में नक्सली यहां आ पहुंचे व टावर के उपकरणों में पुआल व लकड़ी से आग लगा दिया।

Share this News...