हमारे यहां अध्यक्ष बदलते हैं, लेकिन आदर्श नहीं-पीएम मोदी, बीजेपी में नितिन नबीन युग की शुरुआत,

 

नई दिल्ली
भाजपा में आज से नितिन नबीन युग शुरू हो गया है. नितिन नबीन भाजपा के राष्?ट्रीय अध्?यक्ष बन गए हैं. भाजपा मुख्?यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में उनके नाम का ऐलान किया गया. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा एक संस्?कार है, भाजपा एक परिवार है, हमारे यहां पर मेंबरशिप से ज्?यादा रिलेशनशिप होती है. बीजेपी ऐसी परंपरा है जो पद से नहीं प्रक्रिया से चलती है. हमारे यहां पदभार एक व्?यवस्?था है, कार्यभार जीवन
भर की जिम्मेदारी है. हमारे यहां अध्यक्ष बदलते हैं, लेकिन आदर्श नहीं बदलते. नेतृत्?व बदलता है, लेकिन दिशा नहीं बदलती.
इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई वरिष्?ठ मंत्री, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और अन्य पदाधिकारी भाजपा मुख्?यालय में मौजूद हैं. उधर, नितिन नबीन के पैतृक गांव में जश्न का माहौल है. नवादा में स्थित उनके पैतृक गांव अमावां में सुबह से ही भव्य जश्न शुरू हो गया है. विधायक अनिल सिंह ने बताया कि 251 किलो लड्डू बनवाए हैं और पूरे गांव में उत्साह का माहौल है.
नितिन नबीन ने कहा कि यदि आज भाजपा विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक दल बनी है, तो इसकी वजह हमारा प्रेरणादायी नेतृत्व है, हमारी विचारधारा और कार्यकर्ताओं की मेहनत है. वो कार्यकर्ता, जो अनवरत काम करता है, जो कठिन से कठिन परिस्थिति में भी भारत का ध्वज झुकने नहीं देता है,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी और कहा कि आने वाले 25 वर्ष भारत के विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं. पीएम मोदी ने कहा कि
आजकल के युवाओं की भाषा में कहूं तो नितिन नबीन एक प्रकार से मिलेनियल हैं. वे उस पीढ़ी से हैं जिसने भारत में बड़े आर्थिक, सामाजिक और तकनीकी परिवर्तन होते देखे हैं. साथ ही उन्?होंने कहा कि हमारे यहां अध्यक्ष बदलते हैं, आदर्श नहीं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह 21वीं सदी है और देखते ही देखते 21वीं सदी के पहले 25 वर्ष तो पूरे भी हो चुके हैं, आने वाले 25 वर्ष बहुत महत्वपूर्ण है. यह वह कालखंड है जब विकसित भारत का निर्माण होना है और होना तय है. उन्?होंने कहा कि इस महत्वपूर्ण कालखंड की शुरुआत में नितिन नबीन भाजपा की विरासत को आगे बढ़ाएंगे.

भाजपा के सबसे युवा अध्?यक्ष हैं नितिन नबीन
नितिन नबीन भाजपा के सबसे युवा अध्?यक्ष हैं. इस ओर इशारा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आजकल के युवाओं की भाषा में नितिन जी खुद भी एक प्रकार से ‘मिलेनियल’ हैं, वे उस पीढ़ी से हैं जिसने भारत में बड़े आर्थिक, सामाजिक और तकनीकी परिवर्तन होते देखे हैं, वो उस जनरेशन से हैं जिनसे बचपन में रेडियो से सूचनाएं पाई और आज एआई के भी एक्टिव यूजर हैं.

Share this News...