विजया होम्स – जमशेदपुर का सबसे विश्वसनीय रियल एस्टेट ब्रांड : उज्ज्वल चक्रवर्ती
जमशेदपुर, 11 अक्टूबर: विजया होम्स ग्रुप द्वारा दो दिवसीय “ड्रीम होम एग्ज़ीबिशन” का भव्य शुभारंभ शनिवार को होटल विवांता, गोलमुरी में किया गया। इस प्रदर्शनी को गृह खरीदारों और रियल एस्टेट प्रेमियों से जबरदस्त प्रतिसाद मिला। प्रदर्शनी का आयोजन 11 और 12 अक्टूबर को प्रतिदिन सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक किया जा रहा है।
कार्यक्रम का उद्घाटन टाटा स्टील के टिनप्लेट डिवीजन के एग्जीक्यूटिव इंचार्ज उज्ज्वल चक्रवर्ती ने किया। उन्होंने विजया होम्स ग्रुप की सराहना करते हुए कहा, “विजया होम्स जमशेदपुर के रियल एस्टेट क्षेत्र में सबसे विश्वसनीय नाम है। इस समूह ने गुणवत्ता युक्त आवास निर्माण में एक अलग पहचान बनाई है। कॉर्पोरेट क्षेत्र के अधिकांश अधिकारी विजया होम्स की परियोजनाओं को प्राथमिकता देते हैं।” उन्होंने ग्रुप की उत्कृष्टता और विश्वसनीयता की प्रशंसा की।
फनींद्र महतो, निदेशक, विजया होम्स ग्रुप ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि प्रदर्शनी में समूह द्वारा विकसित कई प्रीमियम और किफायती आवासीय परियोजनाएँ प्रदर्शित की गई हैं। इनमें 2 और 3 बीएचके फ्लैट्स, तथा 3 / 4 बीएचके जी+2 मंज़िला इमारतें और डुप्लेक्स शामिल हैं, जो हर्लुंग एवं विजया गार्डन्स, बारीडीह क्षेत्रों में विकसित की जा रही हैं। उन्होंने यह भी घोषणा की कि प्रदर्शनी के दौरान चयनित संपत्तियों पर ऑन-द-स्पॉट बुकिंग करने वाले ग्राहकों को ₹2,65,385 तक की विशेष छूट दी जाएगी।
अतिथि विशेष के रूप में आकृति के ए.पी. मिश्रा उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शनी विभिन्न आवासीय विकल्पों को एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराने का सराहनीय प्रयास है।
घर खरीदने के इच्छुक लोगों की सुविधा के लिए एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, केनरा बैंक और यूसीओ बैंक सहित कई अग्रणी बैंक एवं वित्तीय संस्थानों ने हाउसिंग लोन से संबंधित सहायता के लिए अपने काउंटर लगाए हैं।
पहले दिन प्रदर्शनी में बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर फ्लैट्स और डुप्लेक्स की कीमतों, आकार और विशेषताओं के बारे में जानकारी ली और कई लोगों ने विशेष ऑफ़र का लाभ उठाया।
कार्यक्रम का समापन विजया होम्स ग्रुप के निदेशक श्याम सुंदर गौर द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। उन्होंने सभी अतिथियों, आगंतुकों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। गुणवत्ता, पारदर्शिता और ग्राहक विश्वास को अपनी पहचान बनाकर विजया होम्स ने जमशेदपुर के रियल एस्टेट क्षेत्र में अपनी मजबूत स्थिति को और भी सुदृढ़ किया है।