चाकुलिया- चाकुलिया से शीशाखुन सड़क पर दो नवयुवकों का सड़क हादसा में मौत हो गयी। दोनों नवयुवक आज9 सुबह जिम करने के बाद बाइक में पेट्रोल डालने पंप की ओर जा रहे थे। अचानक विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार पिकअप से बचने के लिए सड़क किनारे रखे ईटों के ढेर से टकरा गई। इससे दोनों युवकों का मौत हो गयी।
बताया जाता है कि चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के नामोपाड़ा निवासी कोशिक बेरा के बड़े बेटे दिव्यांगसु बेरा एवं बहरागोड़ा के मानुषमुरिया निवासी वर्तमान चाकुलिया में रहने वाले प्रद्युत जेना के एक मात्र चिराग विशाल जेना इस बर्ष सीबीएसी से मैट्रिक की परीक्षा पास की थी। दोनों नवयुवक बहरागोड़ा स्थित पोलीटेक्नीक काॅलेज में दो दिन पहले दाखिला लिया था । दोनों एक साथ रोजना सुबह जिम किया करता था । आज सुबह जिम करने के बाद घर वापसी के दौरान बाइक में पेट्रोल खत्म हो गया। दोनों दोस्त एक ही मोटर साइकिल में सवार हो कर पंप की ओर जा रहे थे तो विपरीत दिशा से एक तेज रफ्तार पिकअप आ रही थी । इससे बचने के चक्कर में बाइक अनियंत्रित होकर गया। बाइक सड़क किनारे रखे ईटों से जा टकराई और घसीटते हुए दोनों नव युवक गंभीर रुप से घायल अवस्था में तड़पता रहा । स्थानीय लोगों के मदद् से दोनों को सीएचसी पहुंचाया गया। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।