जमशेदपुर,साहित्य समिति, तुलसी भवन द्वारा संस्थान के प्रयाग कक्ष में ‘विजया मिलन’ सह मासिक ‘काव्य कलश’ का आयोजन किया गया । जिसकी अध्यक्षता संस्थान के न्यासी अरुण कुमार तिवारी तथा संचालन, समिति के कार्यकारी अध्यक्ष यमुना तिवारी ‘व्यथित’ ने किया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में टाटा स्टील के पूर्व वी.पी. नंदजी पाण्डेय एवं विशिष्ट अतिथि वरीय पत्रकार तथा चमकता आईना के सम्पादक जय प्रकाश राय उपस्थित रहे । स्वागत भाषण तुलसी भवन के मानद महासचिव प्रसेनजित तिवारी एवं धन्यवाद ज्ञापन कार्यकारिणी सदस्य प्रसन्न वदन मेहता द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम का आरंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं माँ दुर्गा के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर किया गया । इसके बाद अतिथि द्वय को पुष्प गुच्छ एवं अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
तत्पश्चात कार्यक्रम में वीणा पाण्डेय ‘ भारती’ के सरस्वती वंदना के बाद उपस्थित शहर के कई नामचीन साहित्यकारों / कवियों द्वारा विजया दशमी तथा भगवान श्री राम पर आधारित गीत / कविताएं पढी़ गई । जिनमें सुरेश चन्द्र झा, ब्रजेन्द्र नाथ मिश्र, मामचन्द्र अग्रवाल,नीता सागर चौधरी , विन्ध्यवासिनी तिवारी, शीतल प्र. दूबे, उषा झा, विनय कुमार श्रीवास्तव, नीलिमा पाण्डेय,सरोज सिंह, शकुन्तला शर्मा, प्रतिभा प्र. कुमकुम, प्रदीप कुमार मिश्र, सुरज सिह राजपुत, सुधा प्रजापति, वीणा कुमारी नंदिनी , डॉ अजय कुमार ओझा यमुना तिवारी ‘ व्यथित ‘, क्षमाश्री दूबे , डॉ वीणा पाण्डेय भारती, दिव्येनदु त्रिपाठी, हरिहर राय चौहान, शिव नन्दन सिंह, बलबिन्दर सिंह, हरभजन सिंह रहबर , प्रकाश चंद्र, उमाकान्त सिंह, भंजदेव देवेन्द्र कुमार व्यथित, कैलाश नाथ शर्मा ‘गाजीपुरी’ तथा श्रीनिवास दूबे, प्रमुख रहे ।