तुलसी भवन में सावन गीत और नृत्य का अद्भुत संगम दिखा

सिहभूम जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन तुलसी भवन में सावन मिलन समारोह मनाया गया । डॉ.रागिनी भूषण की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, वीणा पांडेय भारती एवं माधवी उपाध्याय ने भोले बाबा के गीत से कार्यक्रम की शुरुआत की धन्यवाद ज्ञापन अनीता सिंह ने किया जिसमें सावन गीत और नृत्य का अद्भुत संगम दिखा ।किसी ने कजरी तो किसी ने भोले बाबा के गीत गाए तो किसी ने लोक गीतों और कजरी पर नृत्य का ऐसा समा बांधा की सभी सखियां झूमने को विवश हो गई।आज सभी एक रंग में सराबोर होकर सावन की छटा बिखेरी हरी साड़ियों में सज धज कर सभी ने सावन ऋतु का स्वागत किया श्रृंगार का सजीव चित्रण और एकता का अद्भुत संगम दिखा ।
आज के इस सावन मिलन समारोह में जिनकी भागीदारी रही उनके नाम हैं डॉ जूही समर्पिता, कृष्णा सिन्हा, डॉ.आशा गुप्ता,विद्या सिन्हा,माधवी उपाध्याय,प्रतिभा प्रसाद ,पुष्पा उपाध्याय,सुनीता बेदी, वीणा पांडेय भारती,पद्मा प्रसाद, डॉ.मनीला,उपासना सिन्हा , कुमारी ,निवेदिता श्रीवास्तव, उमा पांडेय,माधुरी मिश्रा,अनीता निधि शर्मा,नीता चौधरी ,पद्मा झा,आरती श्रीवास्तव विपुला,अनीता श्रीवास्तव,स्मृति पांडेय,सुष्मिता पाठक मिश्रा,ममता सिंह ,रीना सिन्हा एवं अन्य कई विशिष्ट अतिथि उपस्थित थी।

Share this News...