ग्रीनलैंड अमेरिका का हिस्सा, ट्रंप ने इस सोशल मीडिया पोस्ट से क्या दिया संदेश

 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ग्रीनलैंड से जुड़ी एक पोस्ट साझा की हैपोस्ट में ट्रंप को ग्रीनलैंड की धरती पर अमेरिकी झंडे के साथ देखा जा सकता हैइस तस्वीर में विदेश मंत्री मार्को रुबियो और उपराष्ट्रपति जेडी वांस भी मौजूद हैं

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ग्रीनलैंड से जुड़ी पोस्ट की है. इसमें ट्रंप को ग्रीनलैंड की धरती पर यूएस फ्लैग के साथ दिखाया गया है. साथ में विदेश मंत्री मार्को रुबियो और उपराष्ट्रपति जेडी वांस भी खड़े हैं. इसमें ट्रंप ग्रीनलैंड को ऑफिशियली यूएस टैरिटरी घोषित करने का दावा करते दिखाई दे रहे हैं.

बता दें कि वेनेजुएला पर हमले के बाद अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नजरें ग्रीनलैंड पर टिक गई हैं. ट्रंप ने अब अपने इरादे साफ कर दिए हैं और अमेरिकी सेना को ग्रीनलैंड भेजा जा रहा है. ट्रंप लगातार धमकी दे रहे हैं कि वो ग्रीनलैंड पर कब्जा कर लेंगे. फिलहाल अमेरिका और कई यूरोपीय देश इस मुद्दे पर आमने-सामने दिख रहे हैं और हालात लगातार बिगड़ रहे हैं. ऐसे में ये जानना जरूरी है कि आखिर ग्रीनलैंड में ऐसा कौन सा खजाना छिपा हुआ है, जिसके लिए अमेरिका पिछले कई सालों से उस पर कब्जा करने की कोशिश कर रहा है.

Share this News...