टाटा- पटना वंदे भारत, टाटा बक्सर एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें कल भी रहेंगी रद्द, चांडिल रेल हादसे का असर

दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में चाण्डिल-नीमडीह रेलखंड के बीच मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण कई ट्रेनों का परिचालन में बदलाव किया जाएगा. सूचना के अनुसार दिनांक 10.08.25 को गाड़ी संख्या 18019/18020 झाड़ग्राम-धनबाद-झाड़ग्राम मेमू एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 18115/18116 चक्रधरपुर-गोमो-चक्रधरपुर मेमू एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 21893 टाटा- पटना वंदे भारत एक्सप्रेस एवं गाड़ी संख्या 21896 पटना- टाटा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन को निरस्त किया जाएगा.

दिनांक 10.08.25 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 13301 धनबाद-टाटा स्वर्णरेखा एक्सप्रेस का आंशिक समापन आद्रा स्टेशन पर किया जायेगा , दिनांक 10.08.25 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 13302 टाटा- धनबाद स्वर्णरेखा एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ आद्रा स्टेशन से किया जाएगा , दिनांक 10.08.25 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 68086 बरकाकाना-टाटा मेमू का आंशिक समापन मुरी स्टेशन पर किया जायेगा, दिनांक 10.08.25 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 68085 टाटा- बरकाकाना मेमू का आंशिक प्रारंभ मुरी स्टेशन से किया जाएगा. यह जानकारी वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक, धनबाद मोहम्मद इकबाल ने दी है. सीपी रेल मंडल द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार 10 अगस्त को टाटा बक्सर बक्सर टाटा एक्सप्रेस रद्द रहेंगे.

ट्रेन संख्या 20898 रांची – हावड़ा वन्दे भारत एक्सप्रेस 10 अगस्त को अपने निर्धारित मार्ग कोटशिला – पुरुलिया – चांडिल – टाटानगर – खड़गपुर  के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कोटिशिला- राजबेरा – जमुनियाटांड़ – भोजुड़ीह – आद्रा – मेदिनीपुर – खड़गपुर होकर चलेगी.

इन ट्रेनों का परिचालन प्रभावित

12820 (ANVT-BBS) JCO 08.08.2025 एक्सप्रेस  NIM-ADRA-MDN-HIJ-BHC के रास्ते डायवर्ट
18615 (HWH-HTE) JCO 08.08.2025 एक्सप्रेस CNI H/S पर रुकी.
12152 (SHM-LTT) JCO 08.08.2025 ADRA पहुँचने वाली एक्सप्रेस ADRA-BJE-IPTN-BKSC-MURI-HTE-ROU के रास्ते डायवर्ट.

68035 (टाटा-एचटीई) मेमू (जेसीओ 09.08.2025) रद्द .

18116/18115 (CKP-GMO-CKP) मेमू (JCO 09.08.2025) रद्द .
68023/68024(JGM-PRR-JGM) मेमू (JCO 09.08.2025) रद्द.
20893 (TATA-PNBE) VB एक्सप्रेस (JCO 09.08.2025) रद्द .
18183 (TATA-BXR) एक्सप्रेस (JCO 09.08.2025) रद्द .
68055/68056 (ASN-TATA-ASN) मेमू (JCO 09.08.2025) को ADRA पर/से शॉर्ट-टर्मिनेट और शॉर्ट-ओरिजिनेट किया जाएगा। आद्रा-टाटा-आद्रा के बीच सेवा रद्द रहेगी.
18011 (HWH-CKP) एक्सप्रेस (JCO 08.08.2025) को आद्रा पर ही समाप्त किया जाएगा और 18012 (CKP-HWH) एक्सप्रेस (JCO 09.08.2025) को आद्रा से ही प्रारंभ.
13301/13302 (DHN-टाटा-DHN) एक्सप्रेस (JCO 09.08.2025 रद्द.
13288 (ARA-दुर्ग) एक्सप्रेस (JCO 08.08.2025) को JOC-BJE-CHAS-BKSC-MURI-HTE-ROU के रास्ते डायवर्ट
22892 (RNC-HWH) एक्सप्रेस (JCO 09.08.2025) को KSX-BKSC-CRP-MHQ-BJE-ADRA-KGP के रास्ते डायवर्ट
68086 (BRKA-टाटा) MEMU (JCO 09.08.2025) रद्द .
22843 (BSP-PNBE) एक्सप्रेस (JCO 08.08.2025) को MXW (CKP डिवीजन) से होकर डायवर्ट .
20898 (RNC-HWH) VB एक्सप्रेस (JCO 09.08.2025) रद्द .

Share this News...