जमशेदपुर 4 अक्टुबर संवाददाता:सिदगोडा़ 10 नम्बर बस्ती पदमा रोड में हृद्यविदारक घटना में ढाई वर्ष के मासूम रौनक वीर की हार्ट अटैक से मौत हो गई। घटना से पूरा परिवार सदमें आ गया है। जिसने भी सुना किसी को विश्वास नहीं हुआ कि ऐसा भी हो सकता है।.बच्चे की मां निकीता कौर बेसुध है व पिता परविन्दर सिंह भी सदमें है.बच्चे के दादा राजेन्द्र सिंह बारीडीह गुरुद्वारा के पूर्व प्रधान थे. बच्चे के शव को टीनप्लेट अस्पताल कें शीत गृह में रखा गया है. कल उसका अंतिम सस्ंकार किया जायेगा.
घटना के सम्बंध में मृतक की मां नकीता ने बताया कि घटना दिन के लगभग 12 बजे की है.हर रोज की तरह आज भी बच्चे को नाश्ता में रोटी खिलायी थी ।जिसके बाद वह अपनी बहनों 10 वर्षीया जसकिरत कौर व 8 वर्षीय प्रभकिरत कौर समेत अन्य के साथ खेल रहा था ।खेलते खेलते अचानक घर में आकर पलंग में लेट गया । मां घरेलू काम कर रही थी ।वह थोडी देर बाद बेटे रौनक को खिलाने के लिये कमरे में पहुंची तो देखा कि वह लेटा हुआ है। उन्होंने सोचा कि वह सो गया है। जब उसे उठाने का प्रयास किया तो वह नहीं उठा। फिर उसे हिलाया डुलाया मगर उसका शरीर शांत पड़ा रहा तो उसे किसी अनहोनी की आशंका हुई। तत्काल परिवार के सदस्यों को जानकारी दी इसके साथ ही पिता परविन्दर सिंह को भी सूचना दी गयी। वे काम पर गये थे सूचना पाकर वे भी पहुंचे फौरन परिवार के लोग बच्चे को मर्सी अस्पताल ले गये डॉक्टरों ने चेकअप करने के बाद जानकारी दी की बच्चे का देहांत हो गया है । डाक्टरों ने कहा कि बच्चे का हार्ट फेल कर गया है।परन्तु परिवार को डॉक्टरो की बात से तसल्ली नहंीं हुई वहां से टीएमएच ले गये जहां पर भी डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बच्चे के पिता आईटी कम्पनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत है.जिनकी दो बेटियां हैं ।दादा ने बताया का 5 माह पहले पत्नी का देहांत भी हार्ट अटैक से हो गया था.