तिरुलडीह पुलिस की बड़ी कारवाई, अवैध बालू लदा ट्रेक्टर किया जब्त

चांडिल : तिरुलडीह पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सपादा घाट स्वर्णरेखा नदी से अवैध तरीके से बालू का उठाव कर परिवहन किया जा रहा है। सुचना पर तिरुलडीह थाना प्रभारी रितेश कुमार, सअनि अशोक मिंज एवं सशस्त्र बल के साथ शुक्रवार रात्रि को छापेमारी की गई। थाना प्रभारी रितेश कुमार ने बताया कि छापेमारी के क्रम में लेटेमदा स्टेशन के पास पहुंचने पर देखा कि बकारकुड़ी से नीमडीह के और जाने वाले सड़क पर एक ट्रेक्टर आ रही थी ट्रेक्टर को रोकने का प्रयास किया गया। ट्रेक्टर चालक पुलिस को देख कुछ दुरी पर गाड़ी रोक कर अंधेरा का लाभ उठा कर भागने में सफल रहा। थाना प्रभारी ने बताया ट्रेक्टर के पास पहुंचने पर ट्रॉली में करीब एक सौ सीएफटी अवैध बालू लदा पाया गया। उन्होंने बताया ट्रेक्टर को जप्त कर थाना लाया गया।

Share this News...