टेंशन के बीच लालू परिवार में आई खुशखबरी, दूसरी बार पिता बने तेजस्वी, बेटे के साथ शेयर की फोटो

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) दूसरी बार दादा बने हैं तो वहीं तेजस्वी यादव दूसरी बार पिता बने हैं. तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) और अनुष्का यादव (Anushka Yadav) को लेकर जारी टेंशन के बीच लालू परिवार (Lalu Family) में खुशी आई है. इसकी जानकारी मंगलवार (27 मई, 2025) को एक्स पर तेजस्वी यादव ने दी. तेजस्वी यादव ने बेटे की तस्वीर एक्स पर शेयर की है.

‘सुप्रभात! आखिरकार इंतजार खत्म हुआ…’

बेटे की तस्वीर शेयर करने के साथ तेजस्वी यादव ने अपने पोस्ट में लिखा, “सुप्रभात! आखिरकार इंतजार खत्म हुआ! हमारे नन्हे बेटे के आगमन की घोषणा करते हुए बहुत आभारी, धन्य और प्रसन्न हूं. जय हनुमान!” तेजस्वी यादव की ओर से यह खुशखबरी देने के बाद लगातार लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं.

जूनियर टूटू को ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद

तेजस्वी यादव की बहन रोहिणी आचार्य ने भी इस मौके पर खुशी जताई है. उन्होंने तेजस्वी यादव और राजश्री यादव को फिर से माता-पिता बनने और लालू-राबड़ी को फिर से दादा-दादी बनने पर बधाई दी है. कात्यायनी को भी बधाई दी है कि उसका छोटा भाई आया है. उन्होंने एक्स पर लिखा, “जूनियर टूटू को ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद.”

सोमवार को कोलकाता गया था लालू परिवार

जन्म के बाद दोनों मां-बच्चे स्वस्थ बताए जा रहे हैं. कोलकाता के एक अस्पताल में बच्चे का जन्म हुआ है. बीते सोमवार को लालू परिवार पटना से कोलकाता गया था. इसके बाद अगले दिन आज (मंगलवार) सुबह-सुबह तेजस्वी यादव ने यह खुशखबरी दी है. इससे पहले 2023 में बेटी का जन्म हुआ था. नवरात्रि का समय था तो उसका नाम कात्यायनी रखा गया था. अब जब बेटे का जन्म हुआ है तो मंगलवार की सुबह तेजस्वी यादव ने खुशखबरी देते हुए अपने पोस्ट में ‘जय हनुमान’ लिखा है.

Share this News...