भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया है. भारत को इंग्लैंड में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को टेस्ट कप्तानी सौंपी गई है. वहीं स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को टीम में जगह नहीं मिली है.
Continues below advertisement
NutriPro Juicer Mixer Grinder – Smoothie Maker – 500 Watts (2 Jar, Silver) – 2 Year Warranty
NutriPro Juicer Mixer Grinder – Smoothie Maker
बीसीसीआई ने शुभमन गिल को टेस्ट टीम की कप्तानी सौंपी है. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया गया है. हैरानी की बात यह है कि स्टार मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को टेस्ट टीम में नहीं चुना गया है. वह आईपीएल 2025 मे शानदार फॉर्म में दिखे. इससे पहले वह चैंपियंस ट्रॉफी में भी टीम इंडिया के हीरो रहे थे.
बीसीसीआई ने इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय टीम का एलान किया है. जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह और शार्दुल ठाकुर के रूप में 6 गेंदबाजों को चुना गया है. रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव के रूप में तीन स्पिनर हैं.
मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज करुण नायर को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए चुना गया है. नायर की आठ साल के बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई है. वह 2017 में आखिरी बार भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेले थे. इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए शार्दुल ठाकुर को भी चुना गया है.
इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय टीम इंडिया- शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव