इस वर्ष की थीम ‘दिल से दौड़ फॉर जमशेदपुर’
जमशेदपुर, 20 नवम्बर (रिपोर्टर): टाटा स्टील स्पोट्र्स विभाग ने गुरुवार को टाटा स्टील हाफ मैराथन 2025 के 10वें संस्करण के लिए आधिकारिक इवेंट टी-शर्ट व अलग-अलग श्रेणियों की दौड़ के लिए रूट मैप्स का अनावरण किया. इस बार यह आयोजन जेआरडी टाटा स्पोट्र्स कॉम्प्लेस में 30 नवम्बर को होगा.
गुरुवार को टाटा स्टील की ओर से जेआरडी टाटा स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स के जेएफसी मीडिया कांफ्रेंस रूप में आयोजित प्रेसवार्ता में कंपनी के वाइस पे्रसीडेंट डी बी सुन्दर रामम, स्पोट्र्स विभाग के चीफ मुकुल विनायक चौधरी, हेड हेमंत गुप्ता ने सभी श्रेणियों 21के (किलोमीटर) हाफ मैराथन, 10के , 5के व 2के के लिए बने रूट मैप्स का अनावरण किया. वाइस प्रेसीडेंट डी बी सुन्द रामम ने मैराथन को लेकर बढ़ते उत्साह व शहर में विकसित हो रही फिटनेस संस्कृति पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में जमशेदपुर हाफ मैराथन एकता, स्वास्थ्य और सामुदायिक गर्व का प्रतीक बनकर उभरी है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी कंपनी के सीईओ व ग्लोबल प्रबंध निदेशक टी वी नरेन्द्रन भाग लेंगे. वे 21 किलोमीटर की दौड़ को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. उन्होंने कहा कि अब तक अलग-अलग राज्यों के करीब 2200 प्रतिभागियों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रे्रशन कराया है. अगले दस दिनों में धावकों की संख्या मेंं काफी बढ़ोतरी होती है, ऐसा पहले के आयोजन से देखा जाता है. अब तक किए गए 2200 प्रतिभागियों में करीब 25 प्रतिशत महिलाएं शामिल हैं. उन्होंने कहा कि शहरवासियों के फिटनेस व स्वास्थ के लिए इस वर्ष की थीम ‘दिल से दौड़ फॉर जमशेदपुर’ रखा गया है. चीफ मुकुल चौधरी ने कहा कि 21 किलोमीटर की दौड़ के लिए करीब 250 प्रतिभागी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष करीब 4500 प्रतिभागियों ने भाग लिया था. इस बार भी अधिक से अधिक लोगों के भाग लेने की संभावना है. टाटा स्टील स्पोट्र्स विभाग स्कूलों से सम्पर्क कर रहा है जिससे स्कूली बच्चे भी बड़ी संख्या मेंं भाग लेंगे. उन्होंने कहा कि इस बार भी स्पेशल बच्चे की दौड़ आकर्षक होंगी. टाटा स्टील के सबल सेंटर से भी बच्चे भाग लेंगे. वहीं 19 नवंबर को टाटा स्टील फाउंडेशन के हाई परफॉर्मेंस सेंटर की स्पोट्र्स न्यूट्रिशनिस्ट डा. विभा आचार्य की ओर से एक विशेष हाइड्रेशन और न्यूट्रिशन सत्र आयोजित किया गया, जो धावकों को रेस से पहले व बाद की तैयारी के लिए उपयोगी मार्गदर्शन प्रदान करेंगी. इस मौके पर टाटा स्टील स्पोटर्स विभाग के हेड हेमंंत गुप्ता, हेड कॉरपोरेट कम्युनिकेशन राजेश राज, निभा शर्मा, सीनियर मैनेजर स्पोट्र्स हसन इमाम उर्फ चीकू, बिन्नी, अनन्या समेत अन्य मौजूद थे.
———————-
प्रतिभागियोंं के बीच बंंटेंगी 9.2 लाख रुपये की राशि
टाटा स्टील जमशेदपुर हाफ मैराथन के विजेता, उपविजेताओं के बीच इस बार 9.2 लाख रुपये की राशि पुरस्कार के रूप मेंं बांटी जाएगी. सभी श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले धावकों को उनकी सहनशक्ति व उत्कृष्टता के लिए सम्मानित किया जाएगा.
—————
जमशेदपुर हाफ मैराथन के होंगे सहयोगी साझेदार
सपोर्टिंग पार्टनर- एयर वाटर इंडिया, हाइड्रेशन पार्टनर- टाटा कॉपर +, एनर्जी पार्टनर-टाटा ग्लूको स्पोट्र्स, हॉस्पिटैलिटी पार्टनर- जिंजर होटल्स, सस्टेनेबिलिटी पार्टनर- कोरू फाउंडेशन, जो कार्यक्रम में ज़िम्मेदारीपूर्ण वेस्ट मैनेजमेंट और रीसाइक्लिंग सुनिश्चित करेगी.
———————
शहरवासियों व धावकों से अपील स्वच्छता का रखें ख्याल
टाटा स्टील के वाइस प्रेसीडेंट कॉरपोरेट सर्विसेज डी बी सुन्दर रामम ने कहा कि जब कोलकाता व अन्य शहरों में इस तरह का आयोजन होता है देखा जाता है कि वातावरण को सुरक्षित रखने के लिए साफ सफाई का पूरा ख्याल रखा जाता है. उन्होंने मीडिया के माध्यम से शहरवासियों व भाग लेने वाले धावकों से अपील की कि वे आयोजन में साफ सफाई का ख्याल रखें. क्योंकि यदि आप पानी पीने के बाद या नास्ता करने के बाद वाटर बोतल या खाली पैकेट को इधर-उधर फेंकते हैं तो जो स्थानीय व आसपास के लोग होते हैं, उन पर इसका गलत प्रभाव पड़ता. उन्होंने कहा कि ऐसे इस आयोजन को देखते हुए टाटा स्टील जगह-जगह डस्टबीन भी रखेगी जिससे लोगों को खाली वाटर बोतल या पैकेट फेंकने में परेशानी नहीं हो.
www.tatasteelruns.com
