सुंदरनगर में डकैती का संदिग्ध मामला, पुलिस जांच में जुटी

Jamshedpur,18 Sept: सुंदर नगर थाना अंतर्गत हितकु में पिछले दिनों सेवानिवृत्त UCIL कर्मचारी दुलाल चंद्र दास और उसकी पत्नी को हथियार के बल पर बंधक बनाकर डकैत नकद समेत गहने लूट कर ले गए। बताया जाता है घटना के दिन मोटरसाइकिल पर सवार होकर चार अपराधी पहुंचे । एक बाहर खड़ा रहा। तीन दीवार फांद कर घर में घुस गए । एक हाथ में पिस्टल थी। दूसरे के हाथ में चाकू । दंपति को अपने कब्जे में लेकर एक कमरे में ले गए जहां डराया धमकाया कि पुलिस को सूचना दी तो जान मार देंगे ।उनसे अलमीरा की चाबी ली और उसमें रखे नकद ₹8000 और सोने की चेन ,कान की बाली, सोने की अंगूठी ,पायल, सोने का कंगन,आदि आभूषण ले गए। घटना की सूचना परिवार द्वारा 17 सितंबर को दी गई घटना के बाद दंपति टेंपो पर सवार होकर सोनारी में स्थित अपनी बेटी के पास गए । पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है आस पास सीसीटीवी कैमरा भी नहीं है। जिस स्थान पर रहते हैं वहां काफी दूर-दूर पर घर बने हैं ।दुलाल चंद्र दास नरवा प्राइवेट नौकरी करते हैं जो नशा करते हैं ।घटना के दिन पुलिस को कुछ बताया नहीं ।

Share this News...