सरकार में 46 आईपीएस का तबादला किया जबकि दो आईपीएस को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इससे संबंधित अधिसूचना मंगलवार की रात जारी कर दी गई है
जारी अधिसूचना के मुताबिक एडीजी रैंक के चार अफसर आईजी रैंक के नौ, डीआईजी रैंक के नौ और एसपी रैंक के 25 अधिकारी का तबादला हुआ है, जबकि स्पेशल ब्रांच आईजी प्रभात कुमार को जैप आईजी का प्रभार दिया गया है.
जाने कौन कहां गये
एडीजी तदाशा मिश्रा को विशेष सचिव गृह, कार एवं आपदा प्रबंधन विभाग में पदस्थापित किया गया.
एडीजी संजय लाठकर को रेल एडीजी के पद पर पदस्थापित किया गया.
एडीजी प्रिया दुबे को प्रशिक्षण एवं आधुनिकीकरण के पद पर पदस्थापित किया गया.
आईजी मनोज कौशिक को आईजी रांची जोन के पद पर स्थापित किया गया.
आईजी अखिलेश कुमार झा को पुलिस अकादमी हजारीबाग में पदस्थापित किया गया.
आईजी एवी होमकर को रेल आईजी के पद पर पदस्थापित किया गया.
प्रभात कुमार को जेल आईजी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया.
बोकारो आईजी माइकल राज को आईजी अभियान बनाया गया.
दुमका आईजी क्रांति गड़ीदेशी को बोकारो जोन का आईजी बनाया गया.
आईजी नरेंद्र कुमार को आईजी मानवाधिकार बनाया गया.
शैलेंद्र कुमार सिंह को आईजी दुमका के पद पर पदस्थापित किया गया.
सुदर्शन मंडल को आईजी मुख्यालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया.
एडीजी टी कंडासामी को एडीजी अभियान बनाया गया.
हजारीबाग डीआईजी संजीव कुमार को एसीबी डीआईजी बनाया गया.
पलामू डीआईजी वाई एस रमेश को एससीआरबी डीआईजी बनाया गया.
बोकारो डीआईजी सुरेंद्र कुमार झा को डीआईजी कार्मिक बनाया गया.
कोल्हान डीआईजी चौथे मनोज रतन को स्पेशल ब्रांच डीआईजी बनाया गया.
संध्या रानी मेहता को डीआईजी बजट बनाया गया.
शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल को डीआईजी स्पेशल ब्रांच बनाया गया.
नौशाद आलम अंसारी को डीआईजी पलामू बनाया गया.
चंदन कुमार झा को डीआईजी सीआईडी बनाया गया.
अनुरंजन किस्पोट्टा को डीआईजी कोल्हान बनाया गया.
कुसुम पूनिया को जैप 9 कमांडेंट बनाया गया.
आईजी पटेल मयूर कन्हैयालाल को आईजी प्रोविजन के पद पर पदस्थापित किया गया.
जमशेदपुर एसपी के पद पर पदस्थापित किशोर कौशल को जैप 7 का कमांडेंट बनाया गया.
मोहम्मद अर्शी को सिमडेगा एसपी बनाया गया.
धनबाद एसएसपी एच पी जनार्दन को स्पेशल ब्रांच एसपी बनाया गया.
निधि द्विवेदी को पाकुड़ एसपी बनाया गया.
चाईबासा एसपी आशुतोष शेखर को पीटीसी पदमा एसपी के पद पर पदस्थापित किया गया.
पीयूष पांडे को जमशेदपुर एसएसपी बनाया गया.
प्रभात कुमार को धनबाद एसएसपी बनाया गया.
अमन कुमार को गढ़वा एसपी बनाया गया.
सादिक अनवर रिजवी को लोहरदगा एसपी बनाया गया.
हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह को एसीबी एसपी बनाया गया.
चतरा एसपी विकास पांडे को एसीबी एसपी बनाया गया.
अंजनी अंजन को हजारीबाग एसपी बनाया गया.
सिमडेगा एसपी श्री सौरभ को जैप 10 का कमांडेंट बनाया गया.
राजकुमार मेहता को जामताड़ा एसपी बनाया गया.
शंभू कुमार सिंह को जैप 4 कमांडेंट बनाया गया.
अजीत कुमार को रांची सिटी बनाया गया.
मुकेश कुमार को गोड्डा एसपी बनाया गया.
राकेश रंजन को चाईबासा एसपी बनाया गया.
हरिश बिन जमा को गुमला एसपी बनाया गया.
मनीष टोप्पो को खूंटी एसपी बनाया गया.
हरविंदर सिंह को बोकारो एसपी बनाया गया.
सुमित अग्रवाल को चतरा एसपी बनाया गया.
प्रवीन पुष्कर को रांची ग्रामीण एसपी बनाया गया
ऋतिक श्रीवास्तव को टीएसपी धनबाद बनाया गया