सोनारी में पत्थर से कूच कर हत्या

जमशेदपुर 23 अप्रैल संवाददाता: सोनारी थाना अंतर्गत निर्मल नगर मनसा मंदिर के पास घर में 50 वर्ष के नायडु बाग की लाश मिली है। जिसकी अज्ञात अपराधियों के द्वारा पत्थर से कुच कर हत्या कर दी गई है। उसके शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं मृतक चालक का काम करता था घर पर अकेले रहता था बताया जाता है कि पत्नी बागबेङा में रहती है। की सूचना उसकी भाभी को स्थानीय लोगों ने दी सूचना पाकर पहुंची तो देखी लहूलुहान अवस्था में पड़ा हुआ है घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच कर रही है मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Share this News...