सोनारी में आज एक ज्वेलरी दुकान में दिनदहाड़े लूट की घटना हुई है. मिली जानकारी के अनुसार दोपहर बाद सोनारी मार्केट स्थित वर्धमान ज्वेलरी में 6 अपराधियों घुस गए और उन्होंने डकैती की घटना को अंजाम दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जाते-जाते उन्होंने रिवाल्वर के बट से ज्वेलरी दुकान के मालिक के भाई पंकज जैन पर हमला कर दिया. उन्हें तुरंत टीएमसी में भर्ती कराया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार अपराह्न करीब 1:00 बजे 6 अपराधी उक्त दुकान पहुंचे.3 अपराधी अंदर घुस गए जबकि तीन बाहर ही खड़े रहे.अंदर जब दुकानदारों को अपराधियों पर संदेह हुआ और वहां हंगामा शुरू हुआ तो बाहर खड़े तीनों अपराधी भी अंदर घुस गए और लूटपाट शुरू कर दी अंदर कई ग्राहक भी मौजूद थे सभी दहशत में आ गए.
- घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी फरार हो गए हैं पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और सीसीटीवी कैमरे के जरिए मामले की छानबीन कर रही है.