सोनारी -तड़ीपार अपराधी गिरफ्तार

जमशेदपुर 22 जुलाई संवाददाता सोनारी पुलिस ने अपराध के लिए घूमते हुए गिरफ्तार तड़ीपार अपराधी न्यू ग्वाला बस्ती सोनारी निवासी संतोष साव को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। मुख्यालय टु डीएसपी कमल किशोर के बयान पर अभियुक्त के खिलाफ झारखंड अपराध नियंत्रण अधिनियम 2002 और कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया गुप्त सूचना के आधार पर डीएसपी और थाना प्रभारी रेनू गुप्ता, पुलिस अवर निरीक्षक विजय कुमार वारिस हुसैन संजीव पूरा सहायक अवर निरीक्षक संजय कुमार यादव ने गिरफ्तार  किया। जिस पर सोनारी थाना में 6 अपराधिक मामले दर्ज है लूट,छिनतंई, मारपीट जानलेवा हमला करने के मामले में जेल जा चुका है

Share this News...