Jamshedpur,3 Dec: रांची स्थित एक होटल में आयोजित समारोह में सिख यूथ ब्रिगेड प्रमुख रंजीत सिंह को कोरोना विपदा में सेवा कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। अंतरराष्ट्रीय संगठन मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संरक्षण के अध्यक्ष विजय कुमार तिवारी एवं उनकी समस्त टीम द्वारा यह सम्मान दिया गया। झारखंड में करोना आपदा के दौरान जिन प्रमुख संगठनों ने समाज में अपनी हिस्सेदारी निभाई एवं श्रम सेवा कार्य किए उनको सम्मान देने के लिए यह कार्यक्रम रखा गया था जिसमें विशेष तौर पर झारखंड की20 प्रमुख संगठनों में से एक सिख यूथ ब्रिगेड को भी आमंत्रित किया गया। रंजीत सिंह अपनी टीम के सदस्यों सहित रांची पहुंचे तथा विजय कुमार तिवारी एवं उनकी टीम के द्वारा गुलदस्ता एवं मोमेंटो भेंट स्वरूप प्राप्त किया। रंजीत सिंह ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने कार्य के प्रति हमेशा सजग रहेंगे और समाज सेवा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते रहेंगे ।