श्री मंगलम ज्वेलर्स, के रोड, बिस्टुपुर नेशनल ज्वेलरी अवार्ड्स, 2025 के फाइनल राउंड में नामित हुआ. गत 17 सितम्बर को मुंबई में आयोजित हुए इस फाइनल राउंड में भले उसे कामयाबी नहीं मिली लेकिन इस राउंड तक पहुंचना ही उसके लिए बेहद उत्साहजनक था. इसकी संचालिका श्रीमती वर्षा मित्तल इस वर्ष सम्पन्न 14 वी आल इंडिया जेम्स एंड ज्वेलरी डोमेस्टिक कॉउन्सिल ( जी जे सी )में भी महिला उद्यमी श्रेणी में नॉमिनेट हुईं. श्रीमती वर्षा मित्तल ज्वेलरी के कारोबार में अपने परिवार की पहली पीढ़ी का ही प्रतिनिधित्व कर रही हैं. खुद डिज़ाइन एवं ज्वेलरी निर्माण की निगरानी करती हैं. विदित हो कि वह शहर की नामी हस्ती रहे स्व एस एन मित्तल की बहू और अधिवक्ता राजेश मित्तल की पत्नी हैं. छोटे पुत्र सिद्धांत का उनको इस काम में सक्रिय सहयोग प्राप्त होता है. बड़े पुत्र आदित्यपुर में उद्योग चलाते हैं.