Jamshedpur,7 Oct: अग्रसेन जयंती के आठ दिवसीय
कार्यक्रम के तहत महाराजा अग्रसेन की जयंती पर राजस्थान युवक मंडल के तत्वावधान में सुबह 6:00 बजे प्रभात फेरी निकाली गई जो जुगसलाई चौक बाजार से गौशाला चौक नया बाजार मारवाड़ी पाड़ा रोड होते हुए राजस्थान युवक मंडल के भवन में समाप्त हुई। इसके पश्चात 11:00 बजे दिन में राजस्थान युवक मंडल, 12बजे टाटानगर गौशाला अग्रसेन मंदिर एवं जुगसलाई स्थित अग्रसेन भवन में अग्रवाल समाज फाउंडेशन और राजस्थान युवा आदर्श संघ के तत्वावधान में अग्रसेन महाराज की पूजा एवं आरती की गई।
कार्यक्रम मे डॉ विजय अग्रवाल, मुरलीधर , हरि मित्तल, बासुदेव खेमका महेश खिरवाल, राजु बरवालिया, राजेश रिंगसिया, सुनील रिंगसिया,मुकेश मित्तल कदमा, संदीप मुरारका, राजेश जैसुका, विवेक पूरिया, कमल नरेडी, महेश गोयल, मुकेश मित्तल, लोचन मेंगोतिया, सुरेश नरेडी, दीपक भालोटिया,अशोक भालोटिया, कमल किशोर अग्रवाल, मुकेश मित्तल, निर्मल काबरा, राम अवतार अग्रवाल बालमुकुंद गोयल, केदार जैसूका,निलेश राजगढ़िया, पियूष गोयल, सौरभ बरवालिया आदि उपस्थित थे।