गडकरी सहित कई मंत्रियों व भाजपा नेताओं से मिले शैलेन्द्र सिंह

जमशेदपुर, 20 अगस्त (रिपोर्टर) : भाजपा के पूर्व प्रदेश मंत्री सह प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शैलेंद्र सिंह ने आज नई दिल्ली प्रवास के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं के साथ-साथ केन्द्रीय मंत्रियों से भी मुलाकात की. इस क्रम में शैलेन्द्र ने पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय सडक़ परिवहन मंत्री नितिन गडकरी समेत कई नेताओं से मिले. उन्होंने संगठनात्मक मुद्दों के अलावा अन्य कई सामाजिक व राजनीतिक विषयों पर चर्चा की. इस दौरान शैलेंद्र ने आदित्यपुर के एमआईजी में हर वर्ष आयोजित होनेवाले काली पूजा की स्मारिका श्री गडकरी को भेंट की. मुलाकात के दौरान अन्य सभी नेताओं को अंग वस्त्र भेंटकर अभिनंदन किया. शैलेंद्र सिंह ने दिल्ली में रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ, झारखंड से राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश व आदित्य साहू, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य आशा लकड़ा, भाजपा के राष्ट्रीय सचिव अनिल एंटोनी समेत कई नेताओं से मुलाकात की.

Share this News...