नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग ने “पत्रकारिता 2025: एआई के युग में पत्रकारिता का भविष्य” शीर्षक से एक ज्ञानवर्धक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें प्रमुख मीडिया घरानों के प्रतिष्ठित संपादकों ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता के युग में पत्रकारिता के उभरते परिदृश्य पर विद्यार्थियों के साथ संवाद किया।
इस कार्यक्रम में मीडिया जगत के प्रतिष्ठित विद्वानों, शिक्षाविदों और विद्यार्थियों ने बदलते मीडिया परिदृश्य में एआई तकनीक के बेहतर उपयोग पर अपने विचार साझा किए। प्रतिष्ठित वक्ताओं के पैनल में शामिल थे: गणेश मेहता,संपादक हिंदुस्तान ,
जयप्रकाश राय,संपादक चमकता आईना,यू.एन. पाठक,संपादक दैनिक जागरण भवानंद झा संपादक दैनिक भास्कर .
प्रत्येक संपादक ने पत्रकारिता के क्षेत्र में एआई द्वारा प्रस्तुत चुनौतियों और अवसरों पर बहुमूल्य अंतर्दृष्टि साझा की।
हिंदुस्तान के संपादक, गणेश मेहता ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, कृत्रिम बुद्धिमत्ता समाचार एकत्र करने और प्रसारित करने के तरीके को बदल रही है। हालाँकि, तकनीक को एक उपकरण होना चाहिए, न कि नैतिक और खोजी पत्रकारिता का विकल्प।
चमकता आईना के संपादक, श्री जयप्रकाश ने पत्रकारिता में मानवीय मूल्यों की भूमिका पर ज़ोर देते हुए कहा, यद्यपि एआई सामग्री को तेज़ी से पहुँचाने में मदद कर सकता है, लेकिन इसमें पत्रकारों जैसी भावनात्मक बुद्धिमत्ता और निर्णय क्षमता का अभाव है। भविष्य उनका होगा जो तकनीक को मानवीय संवेदनशीलता के साथ जोड़ पाएँगे।
दैनिक जागरण के संपादक, यू.एन. पाठक ने संभावित जोखिमों पर प्रकाश डालते हुए कहा, एआई युग में गलत सूचनाएँ और डीपफेक गंभीर चिंताएँ हैं। पत्रकारों को सटीकता और विश्वसनीयता सुनिश्चित करने के लिए पहले से कहीं अधिक सतर्क रहना होगा।
दैनिक भास्कर के संपादक, भवानंद झा ने एआई के युग में नैतिकता और जवाबदेही पर बात की: प्रौद्योगिकी को लोकतंत्र की सेवा करनी चाहिए, उसे कमज़ोर नहीं करना चाहिए। भविष्य के पत्रकारों के लिए चुनौती यह सुनिश्चित करना है कि एआई पत्रकारिता की नैतिकता को बढ़ाए, न कि उससे समझौता करे।
सेमिनार में इंटरैक्टिव सत्र भी आयोजित किए गए जहाँ छात्रों ने विचारोत्तेजक प्रश्न पूछे, वाद-विवाद में भाग लिया और उद्योग जगत के अग्रणी लोगों से करियर संबंधी बहुमूल्य जानकारी प्राप्त की। इस इंटरैक्टिव सत्र में छात्रों ने संपादकों के साथ सीधे बातचीत की और फ़ेक न्यूज़ का पता लगाने, पारंपरिक पत्रकारिता की प्रासंगिकता और डिजिटल युग में आवश्यक कौशल जैसे विषयों पर प्रश्न पूछे। सेमिनार में एआई-एकीकृत न्यूज़रूम में करियर के अवसरों और निरंतर सीखने की आवश्यकता पर भी प्रकाश डाला गया।चर्चा के विषय थे:
न्यूज़रूम में एआई उपकरण
एआई युग में समाचार विश्वसनीयता का भविष्य
स्वचालित पत्रकारिता में नैतिक दुविधाएँ
भविष्य के पत्रकारों के लिए आवश्यक कौशल
पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की विभागाध्यक्ष दीपिका कुमारी ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए अतिथि वक्ताओं का आभार व्यक्त किया और अकादमिक शिक्षा को उद्योग जगत के रुझानों से जोड़ने के लिए विभाग की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला। अपने संबोधन में दीपिका ने कहा हमारा लक्ष्य अपने छात्रों को भविष्य के मीडिया की वास्तविकताओं के लिए तैयार करना है – जहाँ तकनीक और मानवीय नैतिकता को साथ-साथ काम करना होगा।इस तरह की बातचीत के माध्यम से, हमारे छात्रों को मीडिया उद्योग की वर्तमान स्थिति और उसमें सफलता पाने के लिए खुद को कैसे तैयार किया जाए, इसका प्रत्यक्ष ज्ञान प्राप्त होता है।
सेमिनार में नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. पी.के पाणि, कुलसचिव नागेंद्र सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो. मोईज़ अशरफ़, प्रशासनिक अधिष्ठाता प्रो. नाजिम खान अन्य विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।