लौह अयस्क माफियाओं में हडक़ंप
नोवामुंडी,20 मई: मंगलवार की देर संध्या जगन्नाथपुर के अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र छोटन उराँव और नोवामुंडी के अंचल अधिकारी मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से बोकारो साईडिंग में झारखंड विधान सभा की टीम द्वारा जब्त कर रखे लौह अयस्क के भंडारण का औचक निरीक्षण किया. मालुम हो कि लगभग तीन सप्ताह पूर्व क्षेत्र के कुख्यात लौह अयस्क माफियाओं ने बोकारोसाईडिंग के 5 नम्बर प्लॉट में जब्त कर भंडार किये गये हजारों टन लौह अयस्क की चोरी कर ली थीा. इधर, बोकारो साईडिंग में प्रशासन द्वारा अंधेरी रात में लौह अयस्क के भंडारण स्थल का निरीक्षण किये जाने लौह अयस्क माफियाओं में हडक़ंप मच गया है.
फोटो- बोकारोसाईडिंग में विस टीम द्वारा जब्त लौह अयस्क का निरीक्षण करते हुये एसडीओ व सीओ