5 सदस्यीय एसआईटी का गठन, ग्रामीणों के विरोध के बाद पुलिस हरकत में
मामले को साम्प्रदायिक रंग देने की कोशिश बेकार- ग्रामीण एसपी नौसाद
रांची कुछ मुस्लिम युवक राजधानी रांची के ओरमांझी स्थित प्रोजेक्ट प्लस-2 उच्च विद्यालय में हिंदू लड़कियों पर जबरन दोस्ती करने का दबाव डाल रहे हैं. हथियार लहराते हुए स्कूल में घुसे मनचले ने 9वीं कक्षा के छात्राओं को धमकी दी है कि ‘दोस्ती करो, नहीं तो उठा लेंगे.’ स्कूल के शिक्षकों और कुछ छात्रों ने इसका विरोध किया तो उन्हें पीटा गया और अंजाम भुगतने की धमकी दी गई.
छात्राओं के अनुसार इस तरह की धमकी एक सप्ताह से आदिवासी और अन्य हिंदू लड़कियों को लगातार दी जा रही हैं। डरी-सहमी छात्राओं ने अभिभावकों को घटना की जानकारी दी है। मामले को लेकर शनिवार को स्कूल परिसर में बैठक हुई। पूरे मामले की जानकारी ओरमांझी थाना पुलिस को दे दी गई है। घटना को लेकर क्षेत्र के लोगों में आक्रोश है। आक्रोशित ग्रामीणों ने मायापुर चंदरा निवासी सभी आरोपित फिरदौस
अंसारी, सुहैल अंसारी, मुजम्मिल अंसारी, तौफिक अंसारी, जमील अंसारी के खिलाफ ओरमांझी थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
छात्राओं के अनुसार, इस तरह की धमकी एक सप्ताह से लगातार दी जा रही है. इस मामले में थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है. एसपी नौशाद आलम ने आगे बताया कि 5 सदस्यीय एसआईटी का गठन किया गया है. मामले को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश बेकार है. यहां के लोग समझदार है. निर्दोष को पुलिस छुएगी नहीं और दोषी को बख्शे नहीं जाएंगे. इधर, बीजेपी ने एक बार फिर सरकार पर निशाना साधा है. पार्टी का आरोप है कि झारखंड में लव जिहाद और गुंडागर्दी की घटनाएं थम नहीं रही हैं. लगातार कुछ कुंठित.कुंठित मानसिकता वाले मुस्लिम युवक हिंदू बेटियों को टारगेट कर रहे हैं.
लेकिन हेमंत सोरेन सरकार कुछ नहीं कर रही है.
वहीं, कांग्रेस का कहना है कि गैर बीजेपी शासित प्रदेशों में बीजेपी हर मामले में को सांप्रदायिक चश्मे से देखती है. कांग्रेस नेता आलोक दुबे ने कहा कि बीजेपी को माहौल को अशांत करने का सिर्फ मौका
भर चाहिए. अगर मनचले थे तो उन पर करवाई हो रही है. एफआईआर दर्ज हो चुकी है.
उधर राज्यसभा सदस्य और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने लोहरदगा में रविवार को घटना बेहद निंदनीय और चिंताजनक बताते हुए कहा कि उन्होंने एसएसपी और संबंधित थाना प्रभारी से बात की है। साथ ही स्पष्ट रूप से कहा है कि यदि दोषियों की अविलंब गिरफ्तारी नहीं होती है तो वह धरना-प्रदर्शन भी करेंगे।
झारखंड में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं
उन्होंने कहा कि वह स्वयं सोमवार को विद्यालय जाएंगे। वहां की बच्चियों का दुख बांटने का काम करेंगे। कहा कि राज्य में अपराधियों का बोलबाला है। यहां किस प्रकार की स्थिति है, सबको दिखाई दे रहा है।