साकची में वसंत टॉकीज के सामने दिनदहाड़े श॓की यादव हत्याकांड के अभियुक्त bjp नेता राजेश सिंह पर फायरिंग


पैर और कंधे मे लगा छर्रा, हमलावर भागने में सफल, सब्जी खरीदने वाला भी जख्मी

जमशेदपुर 18 18 अक्टूबर संवाददाता : आज दोपहर लगभग 2:30 बजे साकची बसंत सिनेमा के सामने सब्जी मंडी में मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधियों ने श॓की यादव हत्याकांड के अभियुक्त मानगो निवासी सह भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह पर गोली चलाई है । हमले में वह बाल-बाल बच गया है । उसके कंधे और पैर में छर्रा लगी है ।घटना में सब्जी खरीदने पहुंचा एक व्यक्ति मोहम्मद ताज भी जख्मी है । घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर भागने में सफल रहे राजेश का इलाज टीएमएच में चल रहा है वहीं घटनास्थल से पुलिस ने खोखा बरामद किया है। घटना पुरानी रंजिश को लेकर हुई है। घटना के संबंध में राजेश ने बताया कि वह सब्जी खरीदने पहुंचा था उसी वक्त मोटरसाइकिल पर दो अपराधी जो मास्क पहने हुए थे ।उनके द्वारा गोलियां चलाई गई हैं ।उनके पास मैगजीन भी थी किसी भी हमलावर को नहीं पहचानता है। घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और घायल को टीएमएच लाया गया है। राजेश सिंह यादव हत्याकांड में वह जमानत पर छूटा है मामला न्यायालय में विचाराधीन है घटनास्थल पर एसपी, साकची थाना प्रभारी समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी पहुंचे और छानबीन की है घटना के बाद सब्जी मंडी में सन्नाटा पसर गया है दिनदहाड़े भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में गोली चलने से अफरा तफरी मच गई। बसंत टॉकीज के सामने ट्रैफिक पुलिस भी रहती है उसके बावजूद अपराधियों द्वारा घटना को अंजाम दिया। घटना के वक्त पार्किंग स्थल पर गाड़ियां लगी हुई थी लोगों की भीड़ भी थी और सब्जी खरीदने थे भगदड़ मचने के बाद कोई कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है। इसके पहले भी दिनदहाड़े टेल्को में सबूत कल्याण संघ के सामने दुर्गा पूजा के वक्त खुलेआम अपराधियों द्वारा गोली मारकर अपराधी रंजीत सिंह की हत्या कर दी गई थी शहर में यह दूसरी वारदात है। राजेश सिंह पर हमला गैंगवार से जुड़ा माना जा रहा है वही अपराधियों की तलाश में जिला पुलिस की टीम के द्वारा पूरे शहर में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है संबंधित ठिकानों पर छापामारी की जा रही है। एसपी ने कहा गोलीबारी की घटना हुई है पुलिस मामले की जांच कर रही है

Share this News...