शहर की प्रख्यात अधिवक्ता प्रियंका सिंगल की दादी सास श्रीमती सुमित्रा देवी सिंघल( पत्नी स्व नागरमल जी सिंघल ), का आज निधन हो गया.कल जुगसलाई शिव घाट में उनका अंतिम संस्कार होगा.मौनी बाबा कंपलेक्स, गर्ल स्कूल रोड जुगसलाई स्थित आवास से पूर्वाह्न 10 बजे उनकी अंतिम यात्रा निकलेगी। बुधवार 15 अक्टूबर से शुक्रवार 17 अक्टूबर तक अपराह्न 3 से 5 बजे तक उनके निवास में बैठक होगी। वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गई हैं।