ट्यूब ऑफिसर्स कॉलोनी निवासी अमिताभ चटर्जी ने जिले के उपायुक्त को सौपे ज्ञापन में सबुज कल्याण संघ द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा मेले में अव्यवस्था, खास कर प्रवेश–निर्गम में अव्यवस्था एवं भीड़ प्रबंधन में विफलता की शिकायत की है.
पत्र में उन्होंने कहा है कि सबुज कल्याण संघ द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा मेले में इस वर्ष अभूतपूर्व भीड़ उमड़ी है। किंतु अत्यंत मेले की व्यवस्था संभालने वाली समिति – अध्यक्ष रंजीत धर, वित्त सचिव अमित बोस और महासचिव मिथिलेश घोष – ने जनता की सुरक्षा के प्रति कोई जिम्मेदारी नहीं निभाई है।
सबसे बड़ी समस्या मेले के प्रवेश और निकास मार्गों की है। मार्ग अत्यंत संकरे और अपर्याप्त हैं, जिनसे न तो भीड़ का सुचारू प्रवाह हो पा रहा है और न ही किसी आपातकालीन स्थिति में एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड अथवा अन्य राहत वाहन परिसर में प्रवेश कर सकते हैं। यह स्थिति किसी भी क्षण भयावह भगदड़ या बड़े हादसे का रूप ले सकती है।
उन्होंने लिखा है कि, संघ द्वारा मेले में स्थापित दुकानदारों और झूला–मालिकों से भारी राशि वसूली गई है, किंतु उसके बदले में जनता की सुरक्षा हेतु कोई ठोस प्रबंध नहीं किए गए।
मेले में प्रतिदिन असंख्य छोटे बच्चे, महिलाएँ और बुज़ुर्ग आते हैं। ऐसी स्थिति में यदि प्रवेश–निर्गम की अव्यवस्था जारी रही तो परिणाम किसी बड़े जन–त्रासदी से कम नहीं होंगे।
अतः आपसे निवेदन है कि इस मामले में तुरंत संज्ञान लें और सबुज कल्याण संघ की कार्यकारिणी के विरुद्ध इस लापरवाही के लिए कड़ी कार्रवाई करते हुए उचित निर्देश जारी करने की कृपा करें ताकि जनता की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।