राजेंद्र विद्यालय के प्रेक्षागृह में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह मनाया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के कुलपति प्रोफेसर डॉ डीके सिंह उपस्थित थे। बिहार एसोसिएशन के महासचिव सीपीएन सिंह, अध्यक्ष बीएन चौधरी, उपाध्यक्ष श्री डॉ एसके सिंह तथा बिहार एसोसिएशन सह विद्यालय शिक्षा सचिव अमरेश सिन्हा भी उपस्थित थे। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अनिता तिवारी उप प्रधानाचार्य श्रीमती किरण सिन्हा तथा जूनियर इंचार्ज श्रीमती डी वाणी भी उपस्थित थीं। इन सभी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । मुख्य अतिथि ने अपने संभाषण में बच्चों को जीवन पथ पर धैर्य ईमानदारी के साथ आगे बढ़ने तथा अच्छे लक्ष्य को हासिल करने की सीख दी।तत्पश्चात प्रधानाचार्या ने विद्यालय की शैक्षणिक उपलब्धियों एवं उसके प्रगति पर प्रकाश डाला। विद्यालय के बच्चों द्वारा स्वागत गान एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गयी। इस समारोह में कक्षा एलकेजी से लेकर कक्षा 12 वीं तक के पढ़ाई में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया। साथ ही विद्यालय के नीट की परीक्षा में सफल विद्यार्थी आशीष कुमार, दानिया हुसैन और शशांक चौधरी तथा आइआइटी की परीक्षा में सफल विद्यार्थी ध्रुव वदोदरिया, देवाद्रित पॉल, कुलदीप सेन, आदर्श चौधरी, विवेक तथा उद्यान बंदोपाध्याय और बिनायक मुखर्जी को भी पुरस्कृत किया गया । खेलकूद प्रतियोगिता में ज़ोनल एवं राष्ट्रीय स्तर पर जिन विद्यार्थियों ने उत्कृष्टता हासिल की उन्हें भी पुरस्कृत किया गया।
ज़ोनल में आदर्श, प्रत्यूष,गौरव वत्स, रौनक गुप्ता।
रिजनल में- ईशान , सोमेश मिश्रा।
राष्ट्रीय स्तर में- प्रियंका पात्रो,शुभम जिया ,सार्थक, आयुष खेरे ,जीत नंदी, अर्पित तथा संस्कार रॉय पुरस्कृत किए गए।
साथ ही विद्यालय में जिन विद्यार्थियों ने दसवीं व बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में 90% से अधिक अंक प्राप्त किए उन्हें भी पुरस्कृत किया गया।
विद्यालय के शिक्षक श्रीमती सुनंदा कुमारी, श्रीमती कृष्णा घोष एवं आर के सिंह को उनके सुनहरे 25 वर्ष पूरे किए जाने पर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।
10 वीं की बोर्ड परीक्षा में सर्वाधिक अंक लाने वाले छात्र आलोक कुमार को एक विशेष पुरस्कार राकेश सिन्हा पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। यह पुरस्कार बिहार एसोसिएशन सह शिक्षा सचिव अमरेश सिन्हा की तरफ से उनके भाई की स्मृति के रूप में दिया जाता है। जिसके अंतर्गत उक्त छात्र के दो वर्षों की पढ़ाई राकेश सिन्हा पुरस्कार की ओर से मुफ्त कराई जाती है।
विद्यालय की अंग्रेजी शिक्षिका मिताली बोस ने धन्यवाद ज्ञापन किया. ।