Chandil: चौका में हाई स्पीड कार दुर्घटनाग्रस्त, जुगसलाई निवासी 2 व्यक्ति घायल

Chandil,21 May : चौका थाना क्षेत्र में NH 33 दिरलोंग यश पेट्रोल पंप के समीप आज दोपहर दो बजे के करीब एक तेज रफ्तार हुंडई आई 20 कार दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क किनारे पुलिया से टकरा गई। इस दुर्घटना में एक गाय की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और कार में सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। कार सवार रांची से जमशेदपुर जुगसलाई लौट रहे थे जिनकी पहचान जुगसलाई निवासी परमेश्वर शर्मा व अर्जुन शर्मा के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही भाजयुमो जिला मीडिया प्रभारी आकाश महतो व बजरंगदल के नेता नयन सिंह घटनास्थल पहुंचे तथा घायलों को इलाज हेतु 108 एंबुलेंस से टाटा एमजीएम अस्पताल भेजवाया। चौका थाना के सहयोग से मृत गाय को जेसीबी की मदद से दफनाया दिया गया।

Share this News...