गजिया बराज के पास टेम्पो पलटा, एक की मौत, पांच घायल: बाराद्वारी के युवक लौट रहे थे पिकनिक से

Adityapur,24 Dec: गजिया बराज से पिकनिक मना कर लौट रहे युवकों में एक गौरव गोपकी दुर्घटना में मृत्यु हो गयी। बाराद्वारी देवनगर के युवक शुक्रवार की शाम इस टेम्पो से घर लौट रहे थे। दुर्घटना गजिया बराज के पास हुई . दुर्घटना में पांच युवक घायल हो गए. मृतक और दो घायलों को टीएमएच लाया गया है. तीन अन्य युवकों को एमजीएम अस्पताल में भर्ती किया गया है. अन्य सात युवक बाल-बाल बच गए. उन्हें किसी प्रकार की चोट नहीं आई है. बाराद्वारी के देवनगर से 12 युवक एक यात्री टेम्पो से सरायकेला गंजिया ब्रिज पिकनिक मनाने गए थे.
बताया जाता है कि आरआईटी थाना के पास गड्ढा था. वहां पर एक बाइक को बचाने के चक्कर में टेम्पो अनियंत्रित होकर पलट गया. इससे गौरव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. पिकनिक गए युवकों ने ही उन्हें टेम्पो से टीएमएच और एमजीएम अस्पताल पहुंचाया. इस हादसे की जानकारी मिलते ही युवकों के परिजन और बस्ती के लोग टीएमएच और एमजीएम अस्पताल पहुंचे. टीएमएच में लोगों की भीड़ जुटी हुई है. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Share this News...