, परिस्थितियों से निपटने के लिए प्रशासन अलर्ट, एनडीआरएफ भी राहत बचाव कार्य में शामिल
————————————-
भारी वर्षा के कारण खरकई एवं स्वर्णरेखा नदी के जलस्तर में वृद्धि के कारण निचले एवं तटीय इलाकों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। उक्त के मद्देनजर उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी के निर्देशानुसार प्रशासनिक टीम द्वारा प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर संचालित किया जा रहा है। बागबेड़ा नया बस्ती क्षेत्र में जलजमाव से प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए NDRF की टीम लगातार एक्टिव मोड में है, स्थानीय प्रशासन के सहयोग से लोगों को सुरक्षित निकाला जा रहा है।
सभी प्रखंड प्रशासन द्वारा भी भारी बारिश से हुए जनमाल के नुकसान का आकलन तथा राहत बचाव कार्य किया जा रहा है। पटमदा प्रखंड के पटमदा गांव में एक असहाय एवं विधवा महिला का घर वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त हो जाने की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अंचल अधिकारी, पटमदा द्वारा मौके पर पहुंचकर प्रभावित महिला को तिरपाल उपलब्ध कराया गया।
उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी के निर्देशानुसार नगर निकाय एवं प्रखंड प्रशासन के पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। प्रशासन द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता मिले एवं जनहानि न हो। आम नागरिकों से अपील है कि प्रशासन के निर्देशों का पालन करें, नदी किनारे की ओर नहीं जाएं जिससे कोई जनहानि हो, सुरक्षित ऊंचे स्थानों पर शरण लें । सजग रहें, सुरक्षित रहें ।