तोमर सत्येंद्र सिंह द्वारा लिखे हुए एवं विकेश सहाय द्वारा गाए हुए अम्बे माता के भजन ‘माई कईके बाघ के सवारी’ का विमोचन मनोकामना मंदिर में जमशेदपुर पश्चिम के लोकप्रिय विधायक सरयू राय के द्वारा संपन्न हुआ।
उक्त भक्तिपूर्ण लोकार्पण समारोह में नगर की विभूतियाँ , मशहूर तबला वादक सुनील सहाय, गायक विकेश सहाय, मंदिर कमेटी के बृजेश सिंह, पुलिस अधिकारी राजीव कुमार सिंह, उदय मूवीज़ के उदय साहू आदि उपस्थित थे.
इस दुर्गा माता के भजन का संगीत निर्देशन टिंकू तूफान केसरी द्वारा किया गया है एवं इसकी रिकोर्डिंग, मिक्सिंग और मास्टरिंग जमशेदपुर में आर्य स्टूडियो में हुई है. इस भजन को टीम फिल्म्स चैनल के अंतर्गत सुनील सिंह के संयोजन में रिलीज़ किया गया है.
तोमर सत्येंद्र ने इस भजन में एक भक्त की भावना को दर्शाया गया है जिसमे एक भक्त नवरात्रि के पावन पर्व पर विधि विधान से पूजन की व्यवस्था करके माता रानी का आवाहन कर रहा है. तोमर सत्येन्द्र का विश्वास है कि उक्त भजन मातारानी के भक्तों के ह्रदय में भक्ति भाव का संचार कर देगा.