तोमर सत्येन्द्र के भजन की रिकॉर्डिंग  मुम्बई में  हुई शुरू

 

तोमर सत्येन्द्र सिंह द्वारा लिखित भजन की रिकॉर्डिंग मुम्बई में अंधेरी के स्टूडियो में शुरू हुई, जिसे मुम्बई की सुप्रसिद्ध गायिका सौम्या वर्मा की आवाज़ में रिकॉर्ड किया जा रहा है.

तोमर सत्येंद्र ने यह भी बताया कि इस भजन की वीडियो शूटिंग जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय  के आवास में होगी. इस संबंध में सरयू राय  ने स्वीकृति प्रदान की है.
इस वीडियो भजन में नए स्थानीय कलाकारों को अभिनय करने का अवसर प्रदान किया जाएगा।

Share this News...