रणजी क्रिकेट टीम में चयन के नाम पर एक करोड़ की ठगी , अनुसंधान में जुटी पुलिस

——————————————————–
दुमका , भारत में क्रिकेट का खेल की लोकप्रियता लोगों के सिर चढ़ कर बोल रही है। अभिभावक भी अपने लाडले के लिए क्रिकेट को एक विकल्प की तौर पर देख रहे हैं। लाडला राज्य और देश में नाम रौशन करे इसके लिए पानी की तरह पैसा बहा रहे हैं। लेकिन दुमका में ऐसे ही एक क्रिकेट के शौकीन बच्चे का जुनून देख एक करोड़ रुपए की ठगी कर ली गई है । नगर थाना में पीड़ित शिक्षक की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। इसकी पुष्टि नगर थाना प्रभारी जगन्नाथ धान ने की है। इसमें शिक्षक ने कहा है कि एक युवक ने उनके बेटे को रणजी क्रिकेट टीम में चयन कराने और कोचिंग दिलाने के नाम पर उनसे ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से एक करोड़ रुपए ठग लिए। गौरतलब है कि दुमका जिले के शिवपहाड़ निवासी शिक्षक बुलबुल कुमार ने बुधवार की शाम बक्शी बांध के सिंघाड़ा पोखरा निवासी किसलय पल्लव के खिलाफ नगर थाना में शिकायत दी। पुलिस को दिए आवेदन में शिक्षक बुलबुल कुमार ने बताया कि उनका पुत्र आशुतोष आनंद जिले की अंडर-14 टीम में खेलता था। उनके परिचित किसलय पल्लव ने उनके पुत्र को अंडर-19 व रणजी ट्रॉफी में सेलेक्शन करवाने और कोचिंग दिलाने का झांसा दिया। शिक्षक का आरोप है कि किसलय ने चार साल तक किस्तों में उनसे 50 लाख ऑनलाइन और इतनी ही राशि ऑफलाइन ठग ली। लगातार कोचिंग और सेलेक्शन के नाम पर पैसे ठगते रहा। बताया कि किसलय ने उनके बेटे के नाम का एक फर्जी पत्र भी दिया, जिसमें बीसीसीआई का लोगो था किसलय ने दावा किया कि उनके पुत्र का चयन हो गया है और यह पत्र बीसीसीआई के संयुक्त सचिव देवोजीत साहा ने जारी किया है। यहां बताते चलें कि किसलय जिला क्रिकेट संघ में सक्रिय था। । जब पत्र की पड़ताल की गई, तो पता चला कि यह नकली है और उनके पुत्र का नाम सेलेक्शन टीम में हुआ ही नहीं है। बुलबुल का आरोप है कि किसलय खुद को जिला क्रिकेट संघ का सदस्य बताता था और झारखंड राज्य के चयनकर्ता के साथ अपनी तस्वीरें और जाली कागजात दिखाकर पैसे ऐंठता रहा। आरोप है कि इस ठगी में उसके परिवार के लगभग सभी सदस्यों ने उसका साथ दिया। किसलय चार अलग-अलग नंबरों से बात कराता था और चयनकर्ता के नाम पर भी पैसों की मांग करता था। वह किस्तों, फोन पे और गूगल पे पर पैसे मांगता था और पैसे न देने पर पुत्र को किसी भी राज्य स्तरीय क्रिकेट खेल में चयन न होने की धमकी देता था।

Share this News...