रांची में दूसरे दिन सन्नाटा,इंटरनेट सेवा अभी भी बंद, सुरक्षा के कड़े इंतजाम,प्रभावित इलाके सील

रांची 11 june
रांची में ​​​​​​जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा के बाद उपद्रव के दूसरे दिन रांची में डोरंडा चौक से एलबर्ट एक्का चौक तक चप्पे- चप्पे पर झारखंड एटीएस, आईआरबी, जैप और जिला पुलिस बल की तैनाती की गई है. हर रोड पर बैरिकेडिंग की गई है. बिना वजह घूमने वालों से पुलिस पूछताछ कर रही है. मेन रोड स्थित हनुमान मंदिर के सामने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. कई जिलों से अतिरिक्त पुलिस बल मंगाया गया है. किसी तरह की अफवाह न फैले, इसको लेकर गृह विभाग ने शहर में इंटरनेट सेवा पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी है. शहर में धारा 144 लागू होने के कारण लोगों के बिना किसी कारण बाहर निकलने पर पूरी तरह से रोक है. फिलहाल, शहर में स्थिति पूरी तरह से काबू में है.
झारखंड के सभी 24 जिलों में अलर्ट जारी किया है। सभी जिलों की पुलिस को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। रांची में हिंसा प्रभावित इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मेन रोड में सुजाता चौक से अलबर्ट एक्का चौक तक धारा 144 लागू है।
उपद्रव के दूसरे दिन रांची में डोरंडा चौक से एलबर्ट एक्का चौक तक चप्पे- चप्पे पर झारखंड एटीएस, आईआरबी, जैप और जिला पुलिस बल की तैनाती की गई है. हर रोड पर बैरिकेडिंग की गई है. बिना वजह घूमने वालों से पुलिस पूछताछ कर रही है. मेन रोड स्थित हनुमान मंदिर के सामने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. कई जिलों से अतिरिक्त पुलिस बल मंगाया गया है.
अब तक किसी की गिरफ्तारी की आधिकारिक घोषणा पुलिस की ओर से नहीं की गई है। सूत्र दावा कर रहे हैं कि पुलिस ने अराजक तत्वों की तलाश के लिए टीम गठित कर छापेमारी शुरू कर दी है।

पुलिस की पहली प्राथमिकता विधि-व्यवस्था कायम रखने पर है। प्रभावित इलाकों के साथ-साथ कई संवेदनशील इलाकों में भी पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। रांची जिले के प्रशासनिक सूत्रों की माने तो राजधानी को अशांत करने की साजिश रामनवमी के समय से ही रची जा रही थी। नूपुर शर्मा को लेकर पैदा हुए ताजा विवाद से अराजक तत्वों को मौका मिल गया।
रांची के DIG अनीश गुप्ता ने कहा कि फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में हैं। घटना कैसे हुई। इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रशासन का पूरा जोर विधि-व्यवस्था कायम रखने पर है। हम जनता से सहयोग की अपील कर रहे हैं।

घटना के पीछे साजिश होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह बात जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी।
शुक्रवार को रांची के मेन रोड में जुमे की नमाज के बाद हिंसा भड़क गई थी। पुलिस को हालात संभालने के लिए फायरिंग करने पड़ी। अराजक तत्वों की तरफ से पत्थर फेंके गए। तोड़फोड़ की गई। आगजनी की गई। इसमें 2 लोगों की मौत हो गई। 13 लोग घायल हैं।

Share this News...