रामदास सोरेन का आज अंतिम संस्कार, रांची विधानसभा परिसर में दी गई श्रद्धांजलि

रामदास सोरेन का अंतिम संस्कार आज हो जाएगा. उनके पार्थिव शरीर को नयी दिल्ली से रांची के रास्ते घाटशिला ले जाया जा रहा है. वहां अंतिम दर्शन के उपरांत शव घोड़ाबंधा उनके आवास पर लाया जाएगा जहाँ से अंतिम क्रिया हेतु शव यात्रा निकलेगी. इसके पहले नयी दिल्ली से रांची पहुँचने पर विधान सभा परिसर में उनको अंतिम दर्शन हेतु रखा गया.

Share this News...