जमशेदपुर : राज्य के शिक्षा मंत्री सह घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन की स्थिति अत्यंत गंभीर बनी हुई है बाथरूम में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे उन्हें एयरलिफ्ट कर दिल्ली ले जाया गय. दिल्ली के अपोलो अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. आज सुबह अपने ही घर मे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे.. उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई थीहैं यह सूचना मिलते ही बेहतर इलाज हेतु सरकार तत्काल उन्हें एयर लिफ्ट कर दिल्ली ले जाया गया. मिली जानकारी करो सर अपराह्न करीब 1:30 बजे रामदास सोरेन को दिल्ली अपोलो अस्पताल ले जाया गया है और इलाज की प्रक्रिया शुरू की जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार श्री सोरेन अपने घोड़ाबांधा स्थित आवास के बाथरूम में गिर गए. उन्हें उनके परिजन टाटा मोटर्स अस्पताल ले गए. अभी वहां से एम्बुलेंस के माध्यम से एयरलिफ्ट कर अपोलो दिल्ली ले जाया गया हवाई अड्डे पर उनका हाल जाने पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा भी पहुंचे थे श्री मुंडा ने कहा कि अपोलो के डायरेक्टर से उनकी बात हुई है और वहां डॉक्टरों की टीम पूरी तरह से तैयार है.
इस संबंध में मंत्री डॉ अंसारी ने सोशल मीडिया में इसकी जानकारी देते हुए उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना भगवान से की.उन्हें बताया कि मंत्री श्री सोरेन के गिरने से सिर में खून जम गया है,
उन्होंने लिखा है कि हमारे साथी, गरीबों के सच्चे हितैषी और आदिवासी समाज की मज़बूत आवाज़, झारखंड के शिक्षा मंत्री श्री रामदास सोरेन जी की तबीयत अचानक बिगड़ गई है. बाथरूम में गिरने के कारण ब्रेन में गंभीर चोट और ब्लड क्लॉट हुआ है.