BJP ने ले ली चुटकी
बिहार में इंडिया गठबंधन के चुनावी अभियान और सभी प्रकार के फैसले लेने के लिए को-ऑर्डिनेशन कमेटी बनाई गयी है। तेजस्वी यादव को इसका चेयरमैन घोषित किया गया है। राजद ने अपने नेता को अलायंस का सीएम फेस तो घोषित कर दिया है पर कांग्रेस ने अभी तक स्पष्ट हामी नहीं भरी है। कांग्रेस से शीर्ष नेता राहुल गांधी ने भी तेजस्वी को सीएम फेस बनाने पर अपनी सहमती नहीं दी। पूर्णिया में राहुल गांधी ने पत्रकार के सवाल का ऐसा जवाब दिया जिससे विरोधियों को चुटकी लेने का मौका मिल गया। भारतीय जनता पार्टी के नेता नीरज कुमार ने कहा कि कांग्रेस तेजस्वी यादव को कभी मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी।
रविवार को पूर्णिया में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, मुकेश सहनी, दीपांकर भट्टाचार्य समेत कई नेता एक मंच पर बैठे।
मौका था संयुक्त प्रेस वार्ता का। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे। आखिर में एक पत्रकार ने राहुल गांधी से पूछा कि तेजस्वी यादव आपको पीएम बनाने की बात कहते हैं। कांग्रेस पार्टी उन्हें बिहार का सीएम बनाएगी? इस पर राहुल गांधी ने अलग जवाब दिया।
राहुल गांधी ने कहा कि बहुत अच्छे तरीके से गठबंधन चल रहा है। सारी की सारी पार्टियां जुड़कर काम कर रही हैं। कोई टेंशन नहीं है। आपसी समन्वय है और एक दूसरे की मदद हो रही है। हम लोग राजनैतिक और विचारधारा के स्तर पर जुड़े है। इससे मजा भी आ रहा है। इसका बहुत बेहतर रिजल्ट आएगा मगर वोट चोरी को रोकना है। कुल मिलाकर राहुल गांधी ने यह नहीं कहा कि 2025 में अगर इंडिया अलायंस चुनाव जीत जाती है तो तेजस्वी यादव सीएम बनेंगे या नहीं।
बीजेपी प्रवक्ता नीरज कुमार ने इस पर चुटकी लेते हुए कहा है कि कांग्रेस कभी तेजस्वी यादव को सीएम नहीं बनाएगी। तेजस्वी यादव भले ही उनका पिछलग्गू बनकर घूम रहे हैं। लेकिन कांग्रेस उनको भाव नहीं दे रही है। कारण यह है कि तेजस्वी यादव के पीठ पर अपराध और भ्रष्टाचार का बड़ा बोझ है। चुनाव में इसका नुकसान हो सकता है जो कांग्रेस के स्वीकार नहीं होगा।
प्रेस कॉफ्रेंस में तेजस्वी यादव, राहुल गांधी सहित अन्य मीडियाकर्मियों के सवालों का जवाब दे रहे थे. लेकिन
इसी दौरान चिराग पासवान से जुड़े एक सवाल पर तेजस्वी यादव ने उन्हें शादी की सलाह दी. तेजस्वी चिराग को शादी की सलाह दे ही रहे थे, तभी बगल में बैठे राहुल गांधी ने उन्हें टोकते हुए कहा कि यह मुझ पर भी लागू होता है. राहुल के इस जवाब से अचानक प्रेस कॉफ्रेंस में हंसी का माहौल हो गया. सभी नेता मुस्कुराते नजर आए.
अररिया में वोटर अधिकार यात्रा
इस पूरे वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल अररिया में प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान तेजस्वी यादव से एक पत्रकार ने पूछा कि चिराग पासवान कह रहे हैं कि आप कांग्रेस के पिछल्लगू हो गए हैं? इस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि चिराग पासवान कोई मुद्दा नहीं है. मैं चाहता हूं कि मुद्दे पर बात हो.
तेजस्वी ने चिराग को दी शादी की सलाह
इसके बाद तेजस्वी ने चिराग पर तंज करते हुए यह भी कहा कि हमलोग जनता के हनुमान है, लेकिन वो व्यक्ति विशेष के. आज का मुद्दा लोकतंत्र है, संविधान है. वोट चोरी है. चिराग पर हम कोई टीका-टिप्पणी नहीं करना चाहेंगे. लेकिन हम उन्हें सलाह जरूर देंगे कि वो बड़े भाई हैं. जल्द से जल्द शादी जरूर कर लें.
टोकते हुए राहुल बोले- मुझ पर भी लागू
तेजस्वी का जवाब अंत होते ही बगल में बैठे राहुल गांधी ने उनसे माइक लेकर कहा- यह मुझपर भी लागू हैं. इसके बाद माहौल थोड़ा हंसी-मजाक का
हो गया. फिर तेजस्वी ने कहा कि वो तो पापा कब से कह ही रहे हैं कि शादी कर लीजिए. इस पर राहुल ने कहा कि बात चल रही है इनके पापा से.
फिर सभी मुस्कुराते नजर आए.