एमपी- एमएलए कोर्ट चाईबासा से राहुल गांधी को मिली जमानत

 

चाईबासा। एमपी एमएलए कोर्ट ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को जमानत दे दी है। कोर्ट द्वारा उन्हें एक मानहानि के मामले में सशरीर कोर्ट में हाजिर होने का नोटिस जारी किया गया था। श्री गांधी आज 10:30 बजे हेलीकॉप्टर से टाटा कॉलेज मैदान स्थित हेलीपैड पर उतरे और सीधे सर्किट हाउस गए। वहां से 11:00 बजे वे व्यवहार न्यायालय परिसर पहुंचे और एमपी एमएलए कोर्ट में हाजिर हुए ।जहां उन्हें जमानत मिल गई है।लगभग आधे घंटे तक कोर्ट में रहने के बाद वह प्रस्थान कर गए। भाजपा नेता प्रताप कटियार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने को लेकर राहुल गांधी के खिलाफ एमपी एमएलए कोर्ट चाईबासा में मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था।

Share this News...