प्रयागराज के सुफियान का मदीना से प्रेमानंद महाराज के लिए दुआ करता वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. उनके पिता ने इसे हिंदू-मुस्लिम एकता का उदाहरण बताया. वीडियो ने इंसानियत, भाईचारे और नेक नियत की मिसाल के रूप में चर्चा बटोरी.
युवक ने 1 मिनट 21 सेकंड का वीडियो शेयर किया था.
प्रयागराज के प्रतापपुर क्षेत्र के आरापुर से एक दिल को छू लेने वाला मामला सामने आया है. मुस्लिम युवक सुफियान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वह मदीना में जाकर प्रेमानंद महाराज की स्वस्थ रहने की दुआ करता नजर आया. वीडियो के वायरल होने के बाद कहा गया कि सुफियान को धमकियां दी जा रही हैं और वीडियो हटाने के लिए दबाव बनाया गया.
युवक के पिता देखते हैं प्रेमानंद महाराज का वीडियो
उनके पिता मोहम्मद फिरोज ने कहा कि यह हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल है. उन्होंने बताया कि प्रेमानंद महाराज को सिर्फ उनका बेटा ही नहीं बल्कि पूरा परिवार और आसपास के लोग भी पसंद करते हैं. मोहम्मद फिरोज ने लोगों से अपील की कि इस मामले में राजनीति नहीं की जाए और मजहब हमें आपस में बैर करने की शिक्षा नहीं देता.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था सुफियान का वीडियो
लगभग 1 मिनट 21 सेकंड लंबा यह वीडियो कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है. वीडियो में सुफियान हाथ में मोबाइल लिए खड़े हैं, और उनके पीछे मदीना की पवित्र मस्जिद दिखाई दे रही है.