प्रभात शर्मा को एक्सीलेंट स्टेकहोल्डर मैनेजमेंट पुरस्कार

टाटा स्टील कारपोरेट कम्युनिकेशंस के पूर्व हेड प्रभात शर्मा को आज कोलकाता में 16 में ग्लोबल कम्युनिकेशन कांक्लेव में सम्मानित किया गया। पब्लिक रिलेशन काउंसिल ऑफ इंडिया के द्वारा कोलकाता में आयोजित 16वें वैश्विक संचार सम्मेलन में कृषि मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय राजीव किशोर दुबे, पूर्व सीएमडी, केनरा बैंक के साथ-साथ कई देशों के मीडिया और पीआर जगत की अन्य प्रतिष्ठित हस्तियां की उपस्थिति में टाटा स्टील कॉरपोरेट कम्युनिकेशन के पूर्व हेड प्रभात शर्मा को “हितधारक प्रबंधन में उत्कृष्ट” सेवा के लिए सम्मान मिला .

उन्हें एक्सीलेंट स्टेकहोल्डर मैनेजमेंट पुरस्कार से पश्चिम बंगाल के कृषि मंत्री राजीव किशोर दुबे एवं कैनारा बैंक के सीएमडी एवं अन्य विशिष्ट जनों की मौजूदगी में सम्मानित किया गया।इस दौरान मीडिया एवं कई देशों के पीआर वर्ल्ड के दिग्गज भी मौजूद थे।
ज्ञात हो कि प्रभात शर्मा टाटा स्टील में पीआर एंड कम्युनिकेशन विभाग में उत्कृष्ट सेवा दी है उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान ही अपनी कार्यशैली की बदौलत नेशनल मीडिया हेड की पदवी भी हासिल की थी
जब टाटा स्टील ने भूषण स्टील को अधिग्रहण किया तब उन्हें मीडिया इंचार्ज बनाया गया और उन्होंने कंपनी के नेशनल इंटरनेशनल मीडिया के जरिए कंपनी को एक नई ऊंचाई देने का काम किया था प्रभात शर्मा आरंभ से ही मीडिया फ्रेंडली रहे हैं और उन्होंने प्रबंधन और मीडिया के बीच एक मजबूत सेतु की भूमिका बखूबी निभाई ।

Share this News...