पिकअप वैन की टक्कर से हुई टक्कर
पोटका : पोटका थाना क्षेत्र के हाता टाटा मुख्य मार्ग पर गितिलता के समीप पीकअप की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई है .घटना सोमवार सुबह लगभग नौ बजे की है मिली जानकारी अनुसार गितिलता टोला भुरसाडीह निवासी विक्रम बास्के अपने मोटरसाइकिल से अपनी पत्नी को कुदादा से छोड़ घर की ओर लौट रहा था इसी दौरान गितिलता के समीप एक पिक अप वेन ने उसे पीछे से टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई .सूचना मिलने के बाद पोटका पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है ग्रामीणों ने पीकअप वेन को पकड़ पुलिस को सौंप दिया है.इधर मुआवजा की मांग पर ग्रामीणों ने परिजनों के साथ टाटा हाता मुख्य पथ को जाम कर दिया है पोटका पुलिस घटनास्थल पर पहुंच ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रही है.
