पश्चिमी सिंहभूम-पारा शिक्षक हत्याकांड के तीन अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार , भेजा जेल

 

जगन्नाथपुर : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिला क्षेत्र में मामुली विवाद व कहासुनी को लेकर हत्या की एक घटना के तीन अभियुक्तों को पुलिस ने जंगल क्षेत्र से तकनीकी शाखा की मदद से दबोच लिया। जिसके बाद सोमवार को तीनो अभियुक्तों को पुलिस ने न्याययिक हिरासत में कारामंण्डल चाईबासा भेज पुलिस ने भेज दिया। इस निर्मम हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटा के अन्दर उद्भभेदन की। सोमवार को घटना का पुलिस ने खुल्लासा करते हुए प्रेस विज्ञाप्ति के माध्यम सेपत्रकारों को बताया कि बीते 29 नवम्बर को जिले के टोटों थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरनापानी नामक गांव के मुण्डा द्वारा टोटों पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि पुरानापानी बाजार टांड़ के सामने अज्ञात व्यक्तियों द्वारा लगभग 50 वर्षीय मुकरु देवगम नामक व्यक्ति की पत्थर से कूचकर व लाठी डंटा से मारकर हत्या कर शव को छोड़ दिया गया है। मृत्तक मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पुराना चाईबासा अंतर्गत बारीपोखरी का रहने वाला था। इस हत्याकांड की सूचना पुलिस ने पुलिस अधीक्षक चाईबासा को दी। जिसके बाद घटना के सत्यापन व उद्दभेदन के लिए पुलिस अधीक्षक के आदेश के आलोक में जगन्नाथपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राफेल मुर्मू के नेतृत्व में इस घटना पर त्वरित कार्यवाई हेतू एक छापामारी दल का गठन किया गया और छामापारी दल घटना स्थल व आसपास क्षेत्र में छापामारी शुरु कर दी। इस हत्याकाण्ड का सत्यापन व छापामारी के दौरान छापामारी दल को सूचना मिली की काण्ड के अभियूक्त घटना को अंजाम देने के बाद जंगल के बीहड़ इलाके में भागे फिर रहे थे। छापामारी दल ने तकनीकी शाखा की मदद से टोंटो क्षेत्र के केंजरा नामक गांव से घटना में शामिल तीन अभियूक्त को 10 नवम्बर को विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियूक्तो ने पुलिस के सामने अपना जूर्म स्वीकार कर पुलिस ने उनके स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर घटना को अंजाम देने के दौरान पहने कपड़े भी बरामद किया। पुलिस ने बताया कि इस हत्याकांड के अनुसंसाधन के क्रम में यह बात प्रकाश में आयी है कि मृत्तक मुकरु सुण्डी सुण्डी सुरनियां के विधालय में पारा शिक्षक था। और सप्ताहिक हाट बाजार करने पुरानापानी बाजार टाड़ बीते दिन पहुंचा था। जहां अभियूक्तो व पारा शिक्षक मुकरु देवगम के बीच हाड़िया या राशी को लेकर लड़ाई हुई। लड़ाई इतनी बढ़ गई कि तीनो अभियूक्त ने मिल कर पारा शिक्षक की पत्थर से कूचकर व लाठी डंडा से मारकर हत्याकर दी और घटना स्थल से भाग गये।

— गिरफ्तार अभियूक्त में सोमा सुण्डी, सोनू गौड़ गांव पुरनापानी तथा मंगल करोवा गांव पेरतोल शामिल है।

— पुलिस छापामारी दल द्वारा जब्त सामग्री में खुन लगा पत्थर, खुन लगा लकड़ी का डंडा, खुन लगा कंकड़ व मिट्टी तथा अभियूक्तों का घटना को अंजाम देने के दौरान पहने हुए कपड़े शामिल है।

— पुलिस छापामारी दल में जगन्नाथपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राफेल मूर्मू, टोंटो थाना प्रभारी सुकुमार हेम्र्बम, पुअवि राजीन रंजन मिश्रा, पुअनि रणधीर कुमार, पुअनि सिवास्टीयन मुर्मू, हवलदार आशोक झा, आरक्षी ललित कोरबीन बाड़ा, रतिवा उरांव तथा रिर्जव गार्ड शामिल थे

Share this News...