वैशाली: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी तापमान बढ़ता जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने आरजेडी नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की वैशाली में हुई सभा को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं. बीजेपी का दावा है कि तेजस्वी की मौजूदगी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को अपशब्द कहे गए. इस घटना को लेकर बीजेपी के नेताओं ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी साझा किया है.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव और महुआ के राजद विधायक मुकेश कुमार रोशन के खिलाफ पटना के गांधी मैदान थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. दोनों नेताओं पर आरोप है कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की और जनसभा के दौरान अनुचित शब्दों का इस्तेमाल किया.
भाजपा नेता ने दर्ज कराई शिकायत : यह मामला उस समय सामने आया जब बिहार भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कृष्ण सिंह कल्लू ने गांधी मैदान थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई. अपनी शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया कि ‘बिहार अधिकार यात्रा’ के दौरान आयोजित जनसभा में तेजस्वी यादव और विधायक मुकेश रोशन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को लेकर अपशब्द कहे. यही नहीं, सभा में आरएसएस के खिलाफ भी आपत्तिजनक नारे लगाए गए. भाजपा नेता ने इसे लोकतंत्र और समाज की मर्यादा के खिलाफ बताते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की.
बीजेपी नेताओं ने शेयर किया वीडियो: बीजेपी के आईटी और सोशल मीडिया सेल प्रमुख अमित मालवीय, विधायक लखेंद्र पासवान और अन्य नेताओं ने एक वीडियो जारी करते हुए आरोप लगाया कि महुआ विधानसभा क्षेत्र में आरजेडी की सभा के दौरान पीएम मोदी और उनके परिवार के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया गया. वीडियो में भीड़ की ओर से कथित रूप से अपशब्द कहे जाने का दावा किया गया है.
तेजस्वी और आरजेडी विधायक मंच पर मौजूद: यह मामला उस समय का है जब तेजस्वी यादव अपनी ‘बिहार अधिकार यात्रा’ के तहत वैशाली जिले के महुआ विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित कर रहे थे. आरोप है कि इस दौरान तेजस्वी के साथ मंच पर महुआ से आरजेडी विधायक डॉ. मुकेश रौशन भी मौजूद थे. हालांकि, अभी तक तेजस्वी यादव की ओर से इस आरोप पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.
बिहार बीजेपी ने एक्स अकाउंट पर क्या लिखा? : बिहार बीजेपी ने लिखा- गालीबाज आरजेडी- तेजस्वी की माई-बहिन गालीबाज योजना. तेजस्वी ने अपनी रैली में फिर से मोदी जी की स्वर्गीय माता जी को गाली दिलवाई. आरजेडी के कार्यकर्ता जितना गाली दे रहे थे तेजस्वी उतना ही उनका हौसला बढ़ा रहे थे. राजद-कांग्रेस की रैलियों का आजकल एकसूत्री कार्यक्रम चल रहा है ‘माई-बहिन को गाली दो’ गालीबाजी जारी है इनकी.